Uncategorised

उत्तर रेल्वे NR की गाड़ियोंमे महत्वपूर्ण बदलाव

14019/20 अगरतला आनंदविहार टर्मिनस अगरतला त्रिपुर सुन्दरी साप्ताहिक एक्सप्रेस में भारी बदलाव किया जा रहा है। यह गाड़ी अब बदले हुए क्रमांक 04294/93 और आनंद विहार से आगे फिरोजपुर तक विस्तारित की जाएगी।

04294 फिरोजपुर अगरतला त्रिपुरसुन्दरी साप्ताहिक विशेष दिनांक 30 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को निकलेगी और 04293 अगरतला फिरोजपुर त्रिपुरसुन्दरी साप्ताहिक विशेष दिनांक 02 सितम्बर से प्रत्येक गुरुवार को निकलेगी

22485/86 नई दिल्ली मोगा नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक इन्टरसिटी सुपरफास्ट को बदले हुए परिचालन दिन, गाड़ी क्रमांक के साथ पुनर्स्थापित किया जा रहा है।

04081/82 यह नए गाड़ी क्रमांक के साथ नई दिल्ली और मोगा से यह गाड़ी अब दिनांक 27 अगस्त से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

दिल्ली जंक्शन से खुर्जा के बीच चलनेवाली 64108 मेमू को 04092 अनारक्षित विशेष बनाकर दिनांक 23 अगस्त से प्रतिदिन चलाया जाएगा।

वापसीमे यही खुर्जा से शकूरबस्ती के बीच चलने वाली 64111 मेमू को 04091 खुर्जा से शकूरबस्ती अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस विशेष कर दिनांक 24 अगस्त से प्रतिदिन चलाया जाएगा।

उत्तर मध्य रेलवे की 22453/54 लखनऊ मेरठ सिटी के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्स पुनर्स्थापित हो रही है।

उक्त गाड़ी को नए क्रमांक के साथ 01817 लखनऊ जंक्शन से दिनांक 18 अगस्त से प्रतिदिन और 01818 मेरठ सिटी से दिनांक 19 अगस्त से प्रतिदिन चलाया जाएगा।

02031 सिंगरौली हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष दिनांक 22 अगस्त से प्रत्येक रविवार को और 02032 हज़रत निजामुद्दीन सिंगरौली साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 अगस्त से प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ज्ञात रहे, इस गाड़ी के क्रमांक और समयसारणी उत्तर रेलवे के परीपत्रक में अलग दी गयी थी। यात्रीगण से निवेदन है, कृपया रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर अपनी रेल यात्रा सुनियोजित करे।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s