कोंकण रेलवे पर रोहा – वीर खण्ड पर रेल दोहरीकरण का काम 30 अगस्त तक पूर्णत्व तक पहुचेगा। इसी सिलसिले में दिनांक 20 से 30 अगस्त तक रेल ट्रैफिक को समय समय पर रोका जाएगा। निम्नलिखित परीपत्रक रोके जाने वाली गाड़ियोंका विस्तृत विवरण दिया गया है। यात्रीगण से निवेदन है, गाड़ियोंका जो भी रेग्युलेशन नियंत्रण किया जा रहा है वह रेलवे के वर्किंग टाइमटेबल अकाउंट में समायोजित किया जा सकता है अतः यात्रिओंसे रेलवे का आग्रह है की वे समयसारणी के अनुसार ही अपनी गाड़ियोंको समझे और अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे। परीपत्रक में दिया गया गाड़ियोंका विलम्ब केवल उनकी जानकारी हेतु है, इसका कोई भी खासा असर गाड़ियोंकी पब्लिक टाइमटेबल यानी “यात्री समयसारणी” पर पड़ने की सम्भवना नही है।
