विश्वसनीय सुत्रोंसे यह जानकारी मिल रही है, की नया “ट्रेन्स एट ए ग्लान्स” यानी की भारतीय रेलवे द्वारा प्रकाशित की जानेवाली रेलवे की संक्षिप्त समयसारणी 01 अक्तूबर को प्रकाशित की जाएगी। इसका सामान्यतः अर्थ यह है, की सभी गाड़ियाँ अपने नियमित रूप में याने फिलहाल वाला विशेष MSPC और PSPC रूप छोड़कर मेल/एक्सप्रेस और सवारी वाले रूप में आ जाएगी।
गौरतलब यह है, की बहुत सारी बाते अभी समझने और जानने की बाकी है। क्या रेलवे अपने सभी नियमित गाड़ियोंमे नियमित ही किराए लागू कर देंगी? क्या PSPC गाड़ियोंमे पूर्व के सामान्य श्रेणी सवारी गाड़ी के किराए लगेंगे? क्या शून्याधारित समयसारणी का नियोजन पूर्ण हो चुका है?
इन सब बातोंका इंतजार हमे कुछ वक्त के लिए और करना होगा। जैसे जैसे अधिकृत परीपत्रक जारी होंगे, हम आपके लिए तमाम खबरे लेकर आते रहेंगे। फिलहाल बस इतना ही सुकून है, की समयसारणी के नियमित किए जाने की तिथि तो निश्चित हो गयी है।