पूर्व में 22115/22116 क्रमांक से चलनेवाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस करमाळी लोकमान्य तिलक टर्मिनस वातानुकूल सुपरफास्ट साप्ताहिक गाड़ी को दिनांक 02 सितम्बर से फिर से यात्री सेवा में बहाल किया जा रहा है। अब यह गाड़ी 01015/16 इस विशेष क्रमांक से चलेगी।
01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 02 सितम्बर से प्रत्येक गुरुवार को (01 सितम्बर बुधवार की देर रात) 0:50 को निकल उसी दिन गुरुवार को दोपहर 12:20 को करमाळी पहुचेंगी। वापसीमे 01016 करमाळी से दिनांक 02 सितम्बर से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 13:00 को निकल गुरुवार को ही रात 23:45 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुंचा देगी।
गाड़ियोंकी विस्तृत समयसारणी हेतू यात्रीगण कृपया रेलवे की अधिकृत वेबसाइट, ऍप या हेल्पलाइन से पूछताछ करे। उक्त गाड़ियाँ सम्पूर्ण वातानुकूलित एवं आरक्षित रहने वाली है।
