पंजाब में किसान आंदोलन ने फिर रेल रोको का रुख ले लिया है। 20 अगस्त से ही यात्री और माल गाड़ियोंकी यातायात पर इसका खासा असर पड़ा है। उत्तर रेलवे ने कई गाड़ियाँ रद्द/ मार्ग परिवर्तन और शार्ट टर्मिनेट ओरिजिनेट कर दी है। यात्रीगण से निवेदन है, इस मार्ग पर रेल यात्रा करनी हो तो रेलवे हेल्पलाइन से जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा का नियोजन करे।

