खबर के मायने यूँ समझिए की दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र में अब यात्री अनारक्षित द्वितीय श्रेणी टिकट याने जनरल टिकट, टिकट खिड़की से खरीद कर रेल में यात्रा कर सकते है। उन्हें द्वितीय श्रेणी में आरक्षित याने 2S पद्धति से टिकट आरक्षित कर के रेल यात्रा करने की आवश्यकता नही। आज ही एक परीपत्रक जारी कर के SCR द म रेल ने अपनी गाड़ियों और उनके द्वितीय श्रेणी कोच की सूची जारी कर दी है।
यात्री गण 37 जोड़ी याने 74 मेल/एक्सप्रेस गाड़ियोंमे अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते है।

