आईआरसीटीसी याने भारतीय रेल की कम्प्यूटराइज्ड आरक्षण की टिकट बुकिंग सेवा। यह सेवा अविरत चलते रहती है, केवल रात 23:45 से 0:20 इतने 35 मिनट छोड़ दे तो यात्री कभी भी अपनी रेल टिकट बुक करना या रद्द करना करा सकता है।
आईआरसीटीसी के 5 शहरोंमें डेटा सेंटर कार्यान्वित है, नई दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई और सिकन्दराबाद। इन मे से चेन्नई डेटा सेंटर जो की द प रेल SWR, द म रेल SCR और द रेल SR इन क्षेत्रीय रेलवे को सेवा देते रहता है दिनांक 28 अगस्त रात 23:45 से 30 अगस्त की अल-सुबह 2:00 तक पुर्णतयः बन्द रहेगा। इस क्षेत्र के यात्रिओंको टिकट बुकिंग सेवा में कुछ परेशानी महसूस हो सकती है।
हालाँकि सिकन्दराबाद डेटा सेंटर से सेवा मुहैया करवाई जाएगी मगर वह भी 28 अगस्त के 23:45 से 29 अगस्त के 2:00 और 29 अगस्त के 23:45 से 30 अगस्त के 2:00 ऐसे दो रातोंके सवा दो घण्टे पुर्णतयः बन्द रहेगी। इन समय के अलावा बाकी समय मे रेलवे के PRS काउंटर्स उनके निर्धारित समयोपर और आईआरसीटीसी की टिकट बुकिंग साइट चलती रहेगी। UTS सेवा पूरे समय अबाधित रहेगी, उसका इस अपग्रेडेशन से कोई सम्बंध नही है।
चेन्नई के डेटा सेंटर की सेवा 30 अगस्त सुबह 8:00 से पूर्ववत हो जायेगी।
