1: वडोदरा भिलड वडोदरा के बीच चलनेवाली 22930/29 एक्सप्रेस को 09137/37 इस क्रमांक से वड़ोदरा डहाणू रोड के बीच दिनांक 03 सितम्बर से प्रतिदिन चलाया जाएगा। यह गाड़ी भिलाड से डहाणू रोड के बीच विस्तारित हुई है, जो यात्रिओंके लिए बहुत सुविधाजनक हुवा है। ज्ञात रहे, यह गाड़ी सम्पूर्ण आरक्षित रहेगी।


2: 59297/28 पोरबन्दर सोमनाथ पोरबन्दर सवारी गाड़ी जिसे 09529/30 क्रमांक से मेल/एक्सप्रेस अनारक्षित प्रतिदिन विशेष कर दिनांक 03 सितम्बर से दोनों दिशाओं से चलाया जाएगा।


3: ओखा राजकोट ओखा के बीच चलनेवाली 59552/51 सवारी गाड़ी को 09480/79 को अनारक्षित सवारी विशेष कर दिनांक 03 सितम्बर से ओखा से और 04 सितम्बर से राजकोट से प्रतिदिन शुरू किया जा रहा है।


4: वडोदरा अहमदाबाद के बीच चलनेवाली 59549/50 संकल्प फास्ट सवारी को नए क्रमांक 09495/96 अनारक्षित सवारी विशेष कर दिनांक 03 सितम्बर से प्रतिदिन शुरू किया जा रहा है।

5: वीरमगाम मेहसाणा जे बीच चलनेवाली 59510/09 सवारी गाड़ी को 09488/87 इस क्रमांक से दिनांक 03 सितम्बर से सवारी विशेष कर प्रतिदिन शुरू किया जा रहा है।

6: वीरमगाम मेहसाणा जे बीच चलनेवाली 59512/11 सवारी गाड़ी को 09492/91 इस क्रमांक से दिनांक 03 सितम्बर से सवारी विशेष कर प्रतिदिन शुरू किया जा रहा है।


7: डॉ आंबेडकर नगर रतलाम के बीच चलनेवाली 79305/06 डेमू गाड़ी को 09535/36 अनारक्षित सवारी विशेष कर दिनांक 03 सितम्बर से प्रतिदिन चलाया जाएगा।


8: डॉ आंबेडकर नगर रतलाम के बीच चलनेवाली 79317/18 डेमू गाड़ी को 09547/48 अनारक्षित सवारी विशेष कर दिनांक 03 सितम्बर से प्रतिदिन चलाया जाएगा।


9: यह पश्चिम रेलवे की सबसे आश्चर्यकारक उपलब्धि ओंकारेश्वर डॉ आंबेडकर नगर के बीच छोटी लाइन की गाड़ी को पुनर्स्थापित करना।
ओंकारेश्वर डॉ आंबेडकर नगर के बीच चलनेवाली 52974/73 मीटर गेज सवारी गाड़ी को 09174/73 क्रमांक से दिनांक 03 सितम्बर से ड़ॉ अंबेडकर नगर से और दिनांक 04 सितम्बर से ओंकारेश्वर से प्रतिदिन अनारक्षित सवारी विशेष कर शुरू किया जा रहा है।

09441/44 वाँकानेर मोरबी के बीच चलनेवाली विशेष मेल/एक्सप्रेस को दिनांक 03 सितम्बर से अनारक्षित सवारी विशेष में बदला जा रहा है।
