द म रेल SCR के काजिपेट – कोंडापल्ली खण्ड पर मोतुमारी बाईपास लाइन पर रेलवे का तकनीकी कार्य शुरू हो रहा है, अतः निम्नलिखित गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।
रद्द गाड़ियाँ
02705/06 गुण्टूर सिकन्दराबाद गुण्टूर विशेष दिनांक 05 सितम्बर को दोनोंही दिशाओंसे रद्द रहेगी।
07755/56 डोरणाकल विजयवाड़ा डोरणाकल विशेष दिनांक 02, 03 और 05 सितम्बर को दोनोंही दिशाओंसे नही चलाई जाएगी, पुर्णतयः रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
07406 आदिलाबाद तिरुपति विशेष दिनांक 04 सितम्बर को अपने नियोजित मार्ग के बजाय मुदखेड, निजामाबाद, पागीदीपल्ली, गुण्टूर, तेनाली, गुडूर, रेनिगुंटा होकर चलेगी।
समय नियंत्रित कर चलनेवाली गाड़ियाँ
07406 आदिलाबाद तिरुपति विशेष दिनांक 02 सितम्बर को अपने नियोजित समयसारणी से उपरोक्त खण्ड में, करीबन 90 मिनिट देरी से चलाई जा सकती है।
02625 तिरुवनंतपुरम नई दिल्ली केरला विशेष दिनांक 02 सितम्बर को अपने नियोजित समयसारणी से उपरोक्त खण्ड में, करीबन 45 मिनट देरी से चल सकती है।

द म रेल SCR यात्रिओंकी सुविधा में विस्तार करते हुए, निम्नलिखित गाड़ियोंके स्टापेजेस बहाल करने जा रही है। यात्रीगण से निवेदन है, परीपत्रक में दिए गए तिथि पर ध्यान दे।

