उत्तर मध्य रेलवे ने एक परीपत्रक निकाल कर अपने स्टेशनोंपर कुछ गाड़ियोंका समय परिवर्तन किए जाने की जानकारी दी है।
निम्नलिखित परीपत्रक में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 19 गाड़ियोंके, प्रयागराज जंक्शन पर 3 गाड़ियोंके, मिर्जापुर स्टेशन पर 2 गाड़ियोंके, फतेहपुर स्टेशन पर 2 गाड़ियोंके और इटावा स्टेशनकी 2 गाड़ियोंके समय बदलाव की जानकारी है। यात्रीगण कृपया समय बदलाव की तिथि पर ध्यान दीजिएगा। PTT यानी पब्लिक टाइमटेबल वाले कॉलम के समय यात्रिओंके लिए निर्धारित किए जाते है। WTT यानी वर्किंग टाइमटेबल यह समय रेलवे के परिचालन के उपयोग हेतु है, इनका यात्रिओंके समयसारणी से कोई लेनादेना नही है।
