उत्तर रेलवे हाल ही में अपने पांचों मण्डल की बहुतांश अनारक्षित डेमू/मेमू गाड़ियोंमें MST धारकोंको रेल यात्रा की अनुमति दे दी थी और अब 8 जोड़ी प्रतिदिन एवं 1 जोड़ी सप्ताह में 5 दिनोंके लिए चलनेवाली मेल / एक्सप्रेस विशेष गाड़ियोंके द्वितीय श्रेणी कोच अनारक्षित यात्रिओंके लिए दिनांक 10 सितम्बर से खोले जा रहे है। इसका अर्थ यह है, की यात्री बिना आरक्षण लिए, काउंटर या यु टी एस से अनारक्षित टिकट खरीद कर अपनी यात्रा तुरन्त प्रारम्भ कर सकता है। आइए समझते है, सूची में कौनसी गाड़ियोंके डिब्बे अनारक्षित किए जा रहे है।
1: 04521/22 अम्बाला कैंट दिल्ली जंक्शन अम्बाला कैंट इन्टरसिटी विशेष इस गाड़ी में फ़िलहाल 1 वातानुकूलित चेयर कार, 10 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। एक वातानुकूलित चेयर कार के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
2: 04681/82 नई दिल्ली जालन्धर कैंट नई दिल्ली विशेष में फ़िलहाल 6 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 2 वातानुकूलित चेयर कार, 10 द्वितीय श्रेणी साधारण, 2 एसएलआर चल रहे है। इनमेसे 2 वातानुकूलित चेयर कार एवं 2 द्वितीय श्रेणी चेयर कार केवल आरक्षित रहेंगे और बचे सारे कोचेस अनारक्षित समझे जाएंगे।
3: 04525/26 अम्बाला कैंट श्रीगंगानगर अम्बाला कैंट इन्टरसिटी विशेष इस गाड़ी में फ़िलहाल 1 वातानुकूलित चेयर कार, 3 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। एक वातानुकूलित चेयर कार और 3 द्वितीय श्रेणी चेयर कर के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
4: 04711/12 श्रीगंगानगर हरिद्वार श्रीगंगानगर विशेष गाड़ीमे फ़िलहाल 1 वातानुकूलित 3 टियर, 1 वातानुकूलित चेयर कार, 3 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 7 द्वितीय श्रेणी साधारण और 2 एसएलआर चल रहे है। इनमेसे 1 वातानुकूलित 3 टियर, 1 वातानुकूलित चेयर कार, 3 द्वितीय श्रेणी चेयर कार आरक्षित रहेंगे और 7 द्वितीय श्रेणी साधारण और 2 एसएलआर डिब्बे अनारक्षित रहेंगे।
5: 04209/10 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ इन्टरसिटी विशेष में मौजूदा हालात में 1 वातानुकूलित चेयर कार, 10 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। एक वातानुकूलित चेयर कार के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
6: 04215/16 लखनऊ प्रयागराज संगम लखनऊ गंगागोमती विशेष में मौजूदा हालात में 1 वातानुकूलित चेयर कार, 11 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। एक वातानुकूलित चेयर कार के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
7: 04231/32 प्रयागराज संगम बस्ती प्रयागराज संगम मानवर संगम (सप्ताह में 5 दिन प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को छोड़कर) विशेष गाड़ी में मौजूदा हालात में 1 वातानुकूलित चेयर कार, 2 स्लिपर, 2 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। एक वातानुकूलित चेयर कार, 2 स्लिपर, 2 द्वितीय श्रेणी चेयर कार के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
8: 04269/70 वाराणसी लखनऊ वाराणसी इन्टरसिटी इस गाड़ी में फ़िलहाल 1 वातानुकूलित चेयर कार, 7 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। एक वातानुकूलित चेयर कार के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
9: 04087/88 तिलक ब्रिज सिरसा तिलक ब्रिज विशेष गाड़ी में मौजूदा हालात में 2 वातानुकूलित चेयर कार, 9 द्वितीय श्रेणी चेयर कार, 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच है। दो वातानुकूलित चेयर कार के अलावा बचे सारे कोच दिनांक 10 सितम्बर से अनारक्षित रहेंगे।
