Uncategorised

मेट्टूपालायम – उदगमण्डलम की नीलगिरी पर्वतीय टॉय ट्रेन शुरू हो रही है।

Photo courtesy : Sakshi Post

देश मे पर्वतीय श्रृंखलाओं में चलनेवाली छोटी गाड़ियोंमे एक नितान्त सुन्दर रेल पर्यटन का अनुभव देनेवाली NMR नीलगिरी माउंटन रेलवे 6 सितम्बर से फिर यात्री सेवा में शुरू होने जा रही है। संक्रमण काल मे सभी गाड़ियोंके साथ बन्द हुई यह सेवा 31 दिसम्बर 2020 को बहाल की गई थी। मगर संक्रमण की दूसरी लहर के चलते 21 अप्रैल 2021 में फिर से बन्द कर दी गयी। चूँकि अब रेल यात्रिओंका पर्यटन की ओर रूझान बढ़ रहा है, हालात भी सामान्य हुए जा रहे है और यात्रिओंमें भी संक्रमण से किस तरह बचा जा सकता है इसकी काफी समझ आ गयी है, अतः यह सेवा फिर से दिनांक 06 सितम्बर से सम्पूर्ण आरक्षित व्यवस्थाओके साथ बहाल होने जा रही है।

Photo courtesy : The Federal News

NMR नीलगिरी माउंटन रेल की 3 जोड़ी गाड़ियाँ कुन्नूर से उदगमण्डलम के बीच एवं एक जोड़ी सेवा मेट्टूपालायम से उदगमण्डलम के बीच शुरू की जा रही है। समयसारणी के लिए निम्नलिखित पत्रक देखें।

मेट्टूपालायम – कुन्नूर – उदगमण्डलम

उदगमण्डलम – कुन्नूर – मेट्टूपालायम

रेल प्रशासन से यात्रिओंसे आग्रह किया है, संक्रमण कालीन सभी निर्बन्धोंका पालन करते हुए रेल यात्रा का आनन्द लीजिए।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s