उत्तर रेल्वे की नई समयसारणी लगभग तय हो चुकी है और उसके आधार पर परिपत्रक भी निकाले जाने लग गए है। हाल ही मे इस नए समयसारणी की चर्चा मे लिंक एक्सप्रेस / स्लिप कोच रद्द कीए जाने की खबर भी जुड़ी है। खबर कुछ यूँ है, उत्तर रेल्वे ने अपने क्षेत्र मे चलने वाली बहुतांश शंटिंग बंद करने के हेतु से 9 जोड़ी गाड़ियोंकी लिंक / स्लिप कोच व्यवस्था नए समयसारणी जारी होने से रद्द करने की घोषणा कर दी है। आइए सूची क्या है वह समझते है।
1: 14887/88 चंडीगढ़ एक्सप्रेस जो बाड़मेर से कालका के बीच चलती थी और अंबाला कैंट मे शंटिंग होकर 2 हिस्सों मे बट कर एक हिस्सा 24887/88 लिंक एक्स्प्रेस बनकर हरिद्वार जाता था और दूसरा हिस्सा यथावत मुख्य गाड़ी 14887/88 रहकर कालका जाती थी। अब इस गाड़ी की अंबाला कैंट मे कोई शंटिंग नहीं होगी। फिलहाल यह गाड़ी 04887/88 बाड़मेर हृषिकेश के बीच विशेष गाड़ी के तौर पर चल रही है, नए समयसारणी मे भी इसी प्रकार चलाई जाएगी। नए समयसारणी से 14887/88 चंडीगढ़ एक्सप्रेस बाड़मेर से हृषिकेश के बीच चलने वाली गाड़ी रह जाएगी।
2: 13007/08 हावड़ा श्रीगंगानगर हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्स्प्रेस का एक स्लिप कोच 14887/88 चंडीगढ़ एक्स्प्रेस से श्रीगंगानागर से कालका के बीच चलता था। जब चंडीगढ़ एक्स्प्रेस ही कालका नहीं जाएगी तो यह स्लिप कोच की व्यवस्था भी नए समयसारणी से रद्द समझी जाएगी।
3: 12053/54 हरिद्वार अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी के कुछ कोच और 12057/58 नई दिल्ली ऊना हिमाचल नई दिल्ली जनशताब्दी के कुछ कोच अंबाला कैंट स्टेशनपर शंटिंग कर एक 12063/64 ऊना हरिद्वार ऊना जनशताब्दी लिंक एक्स्प्रेस बनाकर चलाई जाती थी। यह सारी शंटिंग बंद की जा रही है। 12053/54 और 12057/87 यह गाड़िया बिना शंटिंग के सीधे चलेगी और 12063/64 का अस्तित्व फिलहाल नहीं रहेगा।
4: 14041/42 दिल्ली जंक्शन से देहरादून के बीच चलनेवाली मसूरी एक्स्प्रेस के 3 स्लिप कोच हरिद्वार मे निकले जाते थे और बाकी गाड़ी आगे देहरादून जाती थी। फिलहाल यह 18 कोच की गाड़ी 04041/42 मसूरी विशेष दिल्ली जंक्शन से देहरादून के बीच सीधे चल रही है जो नए समयसारणी मे 14041/42 इस क्रमांक से इसी प्रकार, हरिद्वार मे बिना किसी शंटिंग के सीधे चला करेंगी।
5: 14265/66 वाराणसी देहरादून वाराणसी एक्स्प्रेस के 8 स्लिप कोच हरिद्वार मे निकले जाते थे जो नए समयसारणी मे 14265/66 इस क्रमांक से हरिद्वार मे बिना किसी शंटिंग किए सीधे देहरादून तक चला करेंगी।
6: 22659/60 कोचुवेली देहरादून कोचुवेली साप्ताहिक एक्स्प्रेस के 8 स्लिप कोच हरिद्वार मे निकले जाते थे जो नए समयसारणी मे हरिद्वार मे बिना किसी शंटिंग किए सीधे देहरादून तक चला करेंगी।
7: 19565/66 ओखा देहरादून ओखा उत्तरांचल साप्ताहिक एक्स्प्रेस के 8 स्लिप कोच हरिद्वार मे निकले जाते थे जो नए समयसारणी मे हरिद्वार मे बिना किसी शंटिंग किए सीधे देहरादून तक चला करेंगी।
8: 12687/88 मदुरै देहरादून मदुरै द्विसाप्ताहिक गाड़ी के 4 कोच सहारनपुर में शंटिंग कर निकाले जाते थे। यहांसे 22687/88 मदुरै – सहारनपुर – चंडीगढ़ लिंक एक्सप्रेस बनकर यह गाड़ी चंडीगढ़ पहुँचती थी। फ़िलहाल यह गाड़ी 02687/88 मदुरै चंडीगढ़ के बीच द्विसाप्ताहिक विशेष बनकर चल रही है। इसी प्रकार से नई समयसारणी में भी मदुरै – चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस बनकर चलती रहेगी। इस गाड़ी का सहारनपुर का शंटिंग और देहरादून का गन्तव्य रद्द हो जाएगा।

9: 13009/10 हावडा देहरादून हावडा दून एक्स्प्रेस के 8 स्लिप कोच हरिद्वार मे निकले जाते थे। फ़िलहाल यह गाड़ी 03009/10 हावडा से योगनगरी हृषिकेश के बीच विशेष गाड़ी बनकर चल रही है। उसी प्रकार नई समयसारणी में भी हावडा से योगनगरी हृषिकेश के बीच चलाई जाएगी। हरिद्वार में किसी प्रकार की कोई शंटिंग नही होगी।
शून्याधारित समयसारणी में गाड़ियोंका यात्रा के दौरान शंटिंग करना पुर्णतयः रद्द करना यह एक प्रमुख मुद्दा था। इसी तत्व के आधारपर उत्तर रेलवे ने उपरोक्त 9 जोड़ी गाड़ियोंमे बदलाव किया है।