Uncategorised

यह बांद्रा देहरादून बान्द्रा गाड़ी के मार्ग परिवर्तन का विषय आखिर है क्या?

19019/20 बांद्रा देहरादून बांद्रा गाड़ी को रतलाम से कोटा के बीच नागदा होकर न चलाते हुए मन्दसौर, चितौड़ होकर चलाने की पश्चिम रेल्वे को क्या सूझी, इसका विस्तृत कारण तो हमारे 09 सितंबर के लेख मे आ ही चुका है। अब यह मसला क्या है और आखिर क्या चल रहा है इसका पूरा विषयवस्तु सिलसिलेवार हम आपके सामने रख रहे है।

सबसे पहले शून्याधारित समयसारणी की कल्पना सामने आई तो उसमे लिंक एक्स्प्रेस को बंद करना प्रमुखता थी। मन्दसौर कोटा मेरठ लिंक रद्द करने की बात आई तो पश्चिम रेल्वे ने मार्ग परिवर्तन का सुझाव रखा। इससे मन्दसौर कोटा मेरठ लिंक के ऐवज मे उस क्षेत्र को सीधी गाड़ी ही मिल रही थी जब की रतलाम नागदा कोटा क्षेत्र मेन लाइन है और उनके लिए दूसरी गड़ियां उपलब्ध कराई जा सकती है, ऐसी शायद पश्चिम रेल्वे की सोच थी।

आइटम नम्बर 7 और 8 देखिए

पश्चिम रेलवे के शून्याधारित समयसारणी के प्रस्ताव में मार्ग परिवर्तन के लिए 19019/20 यह गाड़ी रतलांम- चितौड़गढ़ – चन्देरिया – कोटा होकर ले जाने के लिए मान्यता दी थी CC- 42 Dt 10/6/2020

आइटम नम्बर g देखिए

पश्चिम रेलवे की 29019/20 मन्दसौर मेरठ लिंक एक्सप्रेस को 19019/20 बान्द्रा देहरादून बान्द्रा एक्सप्रेस से डिलिंक करना तय हुवा। CC- 42 Dt 10/6/2020

रेल बोर्ड की 19019/20 का शून्याधारित समयसारणी के तहत मन्दसौर चितौड़गढ़ वाला मार्ग परिवर्तन रद्द करने की प रे को सख्त मनाही CC – 42A Dt 22/6/2020

यहाँसे अलग ही चित्र बनता है, यह वो परीपत्रक है, जिसमे रेलवे बोर्ड ने नागदा क्षेत्र के 19019/20 गाड़ी के मार्ग परिवर्तन को लेकर दबाव को मान्य किया और पश्चिम रेलवे को पुराने नियमित मार्ग रतलाम – नागदा – कोटा होकर गाड़ी चलाने को मंजूरी दे दी। CC – 53 Dt 20/7/2020

आइटम नम्बर 3 देखिए

प म रेल WCR का यह परीपत्रक देखिए, इसमें 29019/29020 मन्दसौर – मेरठ लिंक एक्सप्रेस को 19019/20 बान्द्रा देहरादून बान्द्रा से डी-लिंक करने और उक्त गाड़ी को कोटा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट करने की मंजूरी रेल बोर्ड से दी गयी। CC – 66/2020 Dt 27/7/2020

CC – 66 dt 27/7/2020

अब यह देख लीजिए पश्चिम रेलवे की मांग पर रेलवे बोर्ड की मन्दसौर कोटा के बीच चलाई गई प्रतिदिन एक्सप्रेस

CC – 26/2021 Dt 04/3/2021

इसके बाद तो सारे दबाव हट गए और मन्दसौर – मेरठ लिंक एक्सप्रेस का अवतार पुर्णतयः समाप्त होकर 19816/15 मंदसौर कोटा मन्दसौर एक्सप्रेस प्रतिदिन एक्सप्रेस की घोषणा कर दी गयी। हालाँकि यह गाड़ी चल नही रही है और इसका क्या होनेवाला है इसका कुछ पता नही है।

कल ही रतलाम मुख्यालय से इस संदर्भ में एक ट्वीट आया, ” मुख्यालय से मार्ग परिवर्तन की कोई सूचना नही है, अतः 19019/20 गाड़ी अपने पुराने नियमित मार्ग से ही चलेगी।”मुख्य प्रश्न यह उठता है, जब इतने परीपत्रक सामने थे तो फिर उत्तर रेलवे ने दिनांक 25 अगस्त 2021 को अलग अलग दैनिक न्यूजपेपर में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा मे निम्नलिखित सूचना प्रसारित क्यों की?

क्या फिर से 19019/20 बान्द्रा देहरादून बान्द्रा एक्सप्रेस में मार्ग परिवर्तन का खेला होनेवाला है? किसे सच माने? रेलवे बोर्ड के सर्क्युलर जो ऊपर दिए गए है या उत्तर रेलवे की उन सूचनाओं को जो हाल ही में प्रकाशित की गई है?

एक बात तो तय है, यदि 19019/20 गाड़ी का मार्ग मन्दसौर होकर नही होता है और उनकी मन्दसौर – मेरठ लिंक एक्सप्रेस भी कोटा तक ही सीमित रह जाती है, तो जो सैनिक और क्षेत्र के तमाम यात्रिओंकी बडी ही समस्या होने वाली है। उनकी मन्दसौर मेरठ लिंक भी गयी और सब्ज बाग दिखाए थे वह सीधी गाड़ी भी।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s