उ प रेल NWR ने अपने आज जारी किए परीपत्रक में 17 जोड़ी गाड़ियोंकी सूची निर्देशित की है। उपरोक्त सूची में MST/QST पास तुरन्त प्रभाव से जारी किए जाएंगे। साथ ही सख्त आदेश भी दिया गया है, केवल निर्देशित गाड़ियोंके, निर्देशित खण्ड पर ही पास पर यात्रा की जा सकेगी। अन्य खण्ड या गाड़ी में यात्री पास के जरिए यात्रा करते पाया गया तो विना टिकट मान कर दण्डित किया जाएगा।
मासिक पास से यात्रा करने की अनुमति प्राप्त गाड़ियाँ और उनके खण्ड
1: 04833/34 जयपुर हिसार जयपुर मेल/एक्सप्रेस विशेष
2: 09617/18 मदार जंक्शन उदयपुर सिटी मदार जंक्शन मेल/एक्सप्रेस विशेष
3: 04821/22 जोधपुर साबरमती जोधपुर मेल/एक्सप्रेस विशेष में केवल जोधपुर करजोड़ा के बीच ही अनुमति है।
4: 04843/44 जोधपुर बाड़मेर जोधपुर सवारी विशेष
5: 04840/41 बाड़मेर जोधपुर बाड़मेर डेमू विशेष
6: 04893/94 जोधपुर पालनपुर जोधपुर डेमू विशेष में केवल जोधपुर भीलड़ी के बीच ही अनुमति है।
7: 04851/52 मेड़ता रोड रतनगढ़ मेड़ता रोड डेमू
8: 04823/24 जोधपुर रेवाडी जोधपुर सवारी विशेष में केवल मेड़ता रोड रतनगढ़ के बीच ही यात्रा की अनुमति रहेगी।
9: 04721/22 जोधपुर बठिंडा जोधपुर मेल/एक्सप्रेस विशेष में केवल जोधपुर पथराला के बीच ही अनुमति है।
10: 04897/98 बीकानेर हिसार बीकानेर डेमू विशेष में केवल बीकानेर चुरू के बीच ही अनुमति है।
11: 04892/91 हिसार जोधपुर हिसार डेमू विशेष में केवल रतनगढ़ हिसार के बीच ही अनुमति है।
12: 04737/38 भिवानी तिलक ब्रिज भिवानी मेल/एक्सप्रेस विशेष में केवल भिवानी लाहली के बीच ही अनुमति है।
13: 04088/87 सिरसा तिलक ब्रिज सिरसा मेल/एक्सप्रेस विशेष में केवल सिरसा रेवाड़ी के बीच ही अनुमति है।
14: 04090/89 हिसार नई दिल्ली हिसार सवारी विशेष में केवल हिसार और कालानुर कलां के बीच ही अनुमति है।
15: 04435/36 रेवाड़ी मेरठ कैंट रेवाड़ी सवारी विशेष में कुंभावास मुन्डालिया और मेरठ कैंट के बीच ही पास से यात्रा करने की अनुमति है।
16: 04469/70 रेवाड़ी दिल्ली जंक्शन रेवाड़ी डेमू में कुंभावास मुन्डालिया और दिल्ली जंक्शन के बीच ही पास से यात्रा करने की अनुमति है।
17: 04573/74 लुधियाना सिरसा लुधियाना सवारी विशेष में केवल सिरसा हिसार भिवानी के बीच ही पास के जरिए यात्रा करने की अनुमति रहेगी।

