पश्चिम रेलवे के ट्वीट के जरिए यह समाचार जारी किया गया है, मुम्बई अहमदाबाद के बीच चलनेवाली गुजरात एक्सप्रेस, वलसाड अहमदाबाद के बीच चलनेवाली गुजरात क्वीन और वलसाड दाहोद के बीच चलनेवाली इन्टरसिटी गाड़ी क्रमांक और गंतव्य में बदलाव के साथ शुरू की जा रही है। यह तीनों गाड़ियाँ सम्पूर्ण आरक्षित आसन व्यवस्थाओके साथ प्रतिदिन चलाई जाएगी। जहाँतक समयसारणी का प्रश्न है, लगता यह है, की कोई बदलाव नही रहेगा क्योंकि सूचना में समय परिवर्तन का कोई उल्लेख नही है।
संक्रमण से पहले 22953/54 क्रमांक से चलनेवाली गुजरात एक्सप्रेस का नया क्रमांक 09011/12 यह है। 09012 अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20 सितम्बर से और 09011 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद गुजरात दिनांक सुपरफास्ट विशेष 21 सितम्बर से शुरू होगी।

पूर्व में 19033/34 क्रमांक से चलनेवाली गुजरात क्वीन एक्सप्रेस का नया क्रमांक 09135/36 यह है। 09136 अहमदाबाद वलसाड़ गुजरात क्वीन विशेष दिनांक 21 सितम्बर से और 09035 वलसाड़ अहमदाबाद गुजरात क्वीन एक्सप्रेस दिनांक 22 सितम्बर से शुरू होगी।

पूर्व में 12929/30 क्रमांक से चलनेवाली वलसाड़ दाहोद वलसाड एक्सप्रेस का नया क्रमांक 09129/30 यह है। इस गाड़ी में गन्तव्य बदला जा रहा है। यह गाड़ी अब वलसाड़ वडोदरा के बीच ही चलाई जाएगी वडोदरा – दाहोद के बीच नही चलेगी। 09129 वलसाड़ वडोदरा इन्टरसिटी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20 सितम्बर से और 09130 वड़ोदरा वलसाड़ इन्टरसिटी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 21 सितम्बर से शुरू होगी।
