उत्तर रेलवे के मोरादाबाद मण्डलमे, रामपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कार्य किए जा रहे है। इस तकनीकी कार्य के चलते रामपुर स्टेशन से गुजरने वाली रेल यातायात दिनांक 20 से 24 सितम्बर तक बाधित रहेंगी। 16 गाड़ियाँ इस अवधि में रद्द की जा रही है तो 18 गाड़ियाँ मार्ग परिवर्तन कर चलाई जाएगी। 3 गाड़ियोंके परिचालन को करीबन 60 से 240 मिनिट तक नियंत्रित किया जाएगा। आइए परीपत्रक देख लेते है।
निम्नलिखित सूची में 16 गाड़ियाँ बताए गए तिथि को अपने आरम्भ के स्टेशन से ( JCO ) नही चलेगी।

18 गाड़ियाँ अपने नियमित मार्ग की जगह परावर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। सूची में परावर्तित मार्ग और कौनसे स्टेशन होकर नही जाएगी यह दिया गया है। यात्रीगण गाड़ियोंकी तिथि पर ध्यान दें। निर्देशित तिथि (JCO) याने गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन से छूटने की तिथि है।

निम्नलिखित गाड़ियोंके परिचालन को नियंत्रित किया जाएगा।
