मध्य रेलवे की पुणे एर्नाकुलम पुणे वाया मिरज, लोंडा मडगाँव दिनांक 25 सितम्बर से बहाल की जा रही है और 01150/49 पुणे एर्नाकुलम पुणे जो अब तक साप्ताहिक विशेष चल रही थी उसके फेरे भी द्विसाप्ताहिक किए जा रहे है।
01197 पुणे एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष दिनांक 25 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार को रवाना होगी और वापसी में 01198 एर्नाकुलम पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार को चलनेवाली है। यह गाड़ी पुर्णतयः आरक्षित रहेगी।
01150 पुणे एर्नाकुलम विशेष गाड़ी जो अब तक केवल रविवार को पुणे से चल रही थी उसके फेरे साप्ताहिक से बढ़ाकर पुनः द्विसाप्ताहिक किए जा रहे है। अब यह गाड़ी 29 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चला करेगी। उसी प्रकार 01149 एर्नाकुलम पुणे विशेष के भी फेरे द्विसाप्ताहिक हो जाएंगे। यह गाड़ी पहले केवल मंगलवार को चल रही थी, जो दिनांक 01अक्तूबर से प्रत्येक शुक्रवार को भी चलेगी। यह गाड़ी भी पुर्णतयः आरक्षित रहेगी।
मध्य रेल CR का परीपत्रक साथ मे जोड़ा गया है।
