झाँसी मण्डल के झाँसी से कानपुर के बीच रेल दोहरीकरण का काम चल रहा है। यह दोहरीकरण चौराह – पोखरायन – मलासा ऐसे कुल 19 किलोमीटर का काम है। इस काम के दौरान 9 गाड़ियाँ रद्द और 15 गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
पुर्णतयः रद्द गाड़ियाँ
09465 अहमदाबाद दरभंगा साप्ताहिक विशेष वाया रतलाम, झांसी दिनांक 24 सितम्बर, शुक्रवार को अहमदाबाद से दरभंगा के लिए नही चलेगी। ठीक उसी तरह वापसीमे 09466 दरभंगा अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 सितम्बर, सोमवार को दरभंगा से अहमदाबाद के लिए नही चलेगी।
01803/04 झाँसी लखनऊ झाँसी प्रतिदिन विशेष दिनांक 28 सितम्बर मंगलवार को अपने दोनोंही ओरसे याने झाँसी और लखनऊ के बीच नही चलाई जाएगी।
02575 हैदराबाद गोरखपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक 24 सितम्बर, शुक्रवार को हैदराबाद से गोरखपुर के लिए नही चलेगी। ठीक उसी तरह वापसीमे 02576 गोरखपुर हैदराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 26 सितम्बर, रविवार को गोरखपुर से हैदराबाद के लिए नही चलेगी।
05101 छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष दिनांक 21 सितम्बर, मंगलवार को छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए नही चलेगी।05102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा साप्ताहिक विशेष दिनांक 23 सितम्बर, गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए नही चलेगी।
02598 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक विशेष के दो फेरे रद्द किए जा रहे है। दिनांक 22 और 29 सितम्बर, बुधवार को यह गाड़ी मुम्बई से गोरखपुर की ओर रवाना नही की जाएगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलनेवाली गाड़ियाँ
1: 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस लखनऊ त्रिसाप्ताहिक विशेष जो प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलती है और मंगलवार, गुरुवार और रविवार को झाँसी, कानपुर लखनऊ को पहुंचती है, दिनांक 18, 20, 22, 25 और 27 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलनेवाली गाड़ी अपने नियमित मार्ग भुसावल, भोपाल से झाँसी पहुंचने के बाद झाँसी से लखनऊ के बीच नियमित मार्ग औराई होकर न चलते हुए आग्रा कैंट, टूण्डला होकर कानपुर लखनऊ जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
2: 05024 यशवंतपुर गोरखपुर साप्ताहिक विशेष जो प्रत्येक गुरुवार को यशवंतपुर से चलती है और शनिवार को झाँसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर को पहुंचती है, दिनांक 16 एवं 23 सितम्बर को अपने नियमित मार्ग से झाँसी पहुंचने के बाद आगे झाँसी, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा होकर कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
3: 05023 गोरखपुर यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष जो गोरखपुर से प्रत्येक मंगलवार को निकलती है, दिनांक 28 सितम्बर को गोरखपुर से निकलने के बाद कानपुर से आगे औराई होकर न जाते हुए कानपुर, इटावा, भिण्ड, ग्वालियर होकर झाँसी पहुचेंगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलकर यशवंतपुर को जाएगी।
4: 05066 पनवेल गोरखपुर सप्ताह में 5 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, जो पनवेल से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को निकलती है, दिनांक 17, 18, 20, 21, 22, 24, 25 एवं 27 सितम्बर को पनवेल से निकल कर नियमित मार्ग भुसावल, भोपाल से झाँसी पहुंचने के बाद झाँसी से लखनऊ के बीच नियमित मार्ग औराई, होकर न चलते हुए आग्रा कैंट, टूण्डला होकर कानपुर लखनऊ जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
5: 05065 गोरखपुर पनवेल सप्ताह में 5 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी दिनांक 28 सितम्बर मंगलवार को गोरखपुर से चलने के बाद कानपुर तक आकर अपने नियमित मार्ग औराई होकर न चलते हुए, कानपुर से टूण्डला, ग्वालियर होकर झाँसी पहुंचेगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलकर पनवेल को जाएगी।
6: 01408 लखनऊ पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 23 सितम्बर गुरुवार को लखनऊ से चलने के बाद कानपुर आकर अपने नियमित मार्ग औराई होकर न चलते हुए, कानपुर से टूण्डला, ग्वालियर होकर झाँसी पहुंचेगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलकर पुणे को जाएगी।
7: 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी जो प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर शुक्रवार को झाँसी, कानपुर, लखनऊ और शनिवार को गोरखपुर पहुंचाती है, दिनांक 23 सितम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नियमित मार्ग भुसावल, भोपाल से झाँसी पहुंचने के बाद झाँसी से लखनऊ के बीच नियमित मार्ग औराई होकर न चलते हुए आग्रा कैंट, टूण्डला होकर कानपुर लखनऊ होकर आगे नियमित मार्ग से गोरखपुर जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
8: 02099 पुणे लखनऊ साप्ताहिक विशेष जो प्रत्येक मंगलवार को पुणे से चलती है और बुधवार को झांसी, कानपुर लखनऊ को पहुंचती है दिनांक 21 सितम्बर को पुणे से निकल कर झाँसी के आगे झाँसी, ग्वालियर, भिण्ड, इटावा होकर कानपुर, लखनऊ जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
9: 02100 लखनऊ पुणे साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 22 सितम्बर को कानपुर से आगे औराई होकर न जाते हुए कानपुर, इटावा, भिण्ड, ग्वालियर होकर झाँसी पहुचेंगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलकर पुणे पहुंचेगी।
10: 02521 बरौनी एर्नाकुलम साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 सितम्बर सोमवार को बरौनी से निकल कर मंगलवार को अपने नियमित मार्ग की जगह कानपुर से आगे कानपुर, टूण्डला, आग्रा कैंट, होकर झांसी पहुँचेंगी और आगे नियमित मार्ग से चलकर एर्नाकुलम पहुचेंगी।
11: 05030 पुणे गोरखपुर साप्ताहिक विशेष जो प्रत्येक शनिवार को पुणे से चलती है और रविवार को झांसी, कानपुर लखनऊ, गोरखपुर को पहुंचती है दिनांक 18 एवं 25 सितम्बर को पुणे से निकल कर झाँसी के आगे झाँसी, आग्रा कैंट, टूण्डला होकर कानपुर, लखनऊ जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
12: 04185 ग्वालियर बरौनी विशेष प्रतिदिन मेल दिनांक 18 से 28 सितंबर तक ग्वालियर से मार्ग परिवर्तन कर इटावा होकर कानपुर से आगे बरौनी जाएगी ठीक उसी तरह वापसीमे 04185 बरौनी ग्वालियर प्रतिदिन विशेष मेल गाड़ी दिनांक 19 से 27 सितम्बर तक कानपुर से आगे अपना मार्ग परिवर्तन कर इटावा होकर ग्वालियर पहुंचेगी। इस दौरान दोनोंही दिशामे डबरा, दातिया, झाँसी, औराई, कालपी, पोखरायन स्टेशन पर नही जाएगी।
14: 05016 यशवंतपुर गोरखपुर साप्ताहिक विशेष जो प्रत्येक बुधवार को यशवंतपुर से चलती है और शुक्रवार को झाँसी, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर को पहुंचती है, दिनांक 15 एवं 22 सितम्बर को अपने नियमित मार्ग से झाँसी पहुंचने के बाद आगे झाँसी, आग्रा कैंट, टूण्डला होकर कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर जाएगी। इस दौरान औराई स्टेशन छूट रहा है।
15: 02576 गोरखपुर हैदराबाद साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 सितम्बर रविवार को गोरखपुर से चलने के बाद कानपुर तक आकर अपने नियमित मार्ग औराई होकर न चलते हुए, कानपुर से टूण्डला, ग्वालियर होकर झाँसी पहुंचेगी और आगे अपने नियमित मार्ग से चलकर हैदराबाद को जाएगी।

