दुनिया मे जहाँ सबसे बड़े रेल नेटवर्क की बात होती है तो यूनाइटेड स्टेस्टस ऑफ अमेरिका, जिनका 2,50,000 किलोमीटर लम्बा नेटवर्क है। दूसरा चीन, जिसके पास 1,00,000 किलोमीटर, रशिया 85,500 और चौथे क्रमांक पर हम, भारत 65,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क है। आज हम सबसे छोटे रेल नेटवर्क की बात कर रहे है। वह है वैटिकन सिटी रेल नेटवर्क।
वेटिकन रेलवे को 1934 में वैटिकन सिटी और इसके एकमात्र रेलवे स्टेशन, सीट डे वैतिकानो Citt del Vaticano की सेवा के लिए खोला गया था। मुख्य रेल पटरियां स्टैण्डर्ड गेज याने 1435mm, 4 फिट 8.5 इंच का है और 300 मीटर जी हाँ केवल 300 मीटर लंबी रेल लाइन हैं। जिसमें दो फ्रेट साइडिंग हैं, जो इसे दुनिया की सबसे छोटी राष्ट्रीय रेलवे प्रणाली बनाती है।
इतने छोटे से रेल नेटवर्क पर कभी कोई यात्री गाड़ी नही चलती थी केवल कुछ माल गाड़ियोंका वह भी कभी कभार परिचालन किया जाता रहा मगर वर्ष 2015 से प्रत्येक शनिवार की सुबह एक यात्री सेवा Castel Gandolfo के लिए यात्रियों के साथ चलती है। अधिकांश अन्य रेल यातायात में आने वाली माल ढुलाई होती है। हालांकि आमतौर पर प्रतीकात्मक या किसी औपचारिक विशेष कारणों के चलते कभी कभी अन्य यात्रियों को ले जाया है।
रेल गाड़ी इटालियन स्टेट रेल्वेज की है, बस कुछ माल डिब्बे वैटिकन रेल्वेज के है, मगर हैरत की बात यह है की वैटिकन रेलवे के पास खुद का कोई भी कर्मचारी पास नही है।
आइए इस छोटे से 300 मीटर के रेलवे नेटवर्क की तस्वीरें देखते है।






सभी जानकारी एवं तस्वीरें wikipedia.org से साभार।