संक्रमण पूर्व काल मे 22867/68 गाड़ी क्रमांक से चलाई जानेवाली द्विसाप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस नए विशेष क्रमांक 08223/24 से शुरू की जा रही है।
08223 दुर्ग हज़रत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक हमसफ़र विशेष दिनांक 28 सितम्बर से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से चलेगी और वापसीमे 08224 हज़रत निजामुद्दीन दुर्ग द्विसाप्ताहिक हमसफ़र दिनांक 29 सितम्बर से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को हज़रत निजामुद्दीन से रवाना की जाएगी। आइए समयसारणी का बदलाव भी समझ लेते है।
