1: पुरानी 59813/14 कोटा यमुना ब्रिज/आग्रा फोर्ट कोटा सवारी गाड़ी विशेष क्रमांक 05913/14 PSPC कर 01 अक्तूबर से कोटा से और 04 अक्तूबर से आग्रा फोर्ट से प्रतिदिन शुरू की जा रही है। उक्त गाड़ी में मेल/एक्सप्रेस के किराए लगाए जाएंगे।


2: पुराना गाड़ी क्रमांक 59812/11 यमुना ब्रिज रतलाम यमुना ब्रिज सवारी गाड़ी विशेष क्रमांक 05912/11 PSPC कर 01 अक्तूबर से यमुना ब्रिज से और 03 अक्तूबर से रतलाम से प्रतिदिन शुरू की जा रही है। उक्त गाड़ी में मेल/एक्सप्रेस के किराए लगाए जाएंगे।


3: 19327/28 हल्दीघाटी पसेंजर के नाम से प्रसिद्ध रतलाम उदयपुर सिटी रतलाम के बीच चलनेवाली यह सवारी गाड़ी विशेष क्रमांक 09327/28 MSPC कर 02 अक्तूबर से रतलाम से और 03 अक्तूबर से उदयपुर सिटी से प्रतिदिन शुरू की जा रही है। उक्त गाड़ी में मेल/एक्सप्रेस के किराए लगाए जाएंगे।

4: बान्द्रा देहरादून बान्द्रा के मन्दसौर मेरठ लिंक वाले तमाम वादविवाद को इतिश्री देने वाली कोटा मन्दसौर कोटा एक्सप्रेस दिनांक 01 अक्तूबर से दोनोंही दिशाओंसे याने कोटा और मन्दसौर से शुरू की जा रही है। इनका गाड़ी क्रमांक 09816/15 ऐसा रहेगा और डिब्बा संरचना 2 एसएलआर, 4 द्वितीय श्रेणी, 4 स्लिपर, 1 वातानुकूल थ्री टियर और 1 वातानुकूल टू टियर ऐसे रहेगी।

उक्त गाड़ियोंमे आरक्षित कोच में केवल आरक्षित टिकट धारी यात्री ही यात्रा कर सकते है।