जी हाँ, लगभग सभी क्षेत्रीय रेल्वे अपने क्षेत्रों मे अलग अलग गाड़ियों मे 01 अक्तूबर से समय परिवर्तन करने जा रही है। समयसारणी प्रकाशित करने के बारे मे फिलहाल रेल प्रशासन का कोई विचार दिखाई नहीं दे रहा, बस कोई स्टेशन वाइज समय के बदलाव दीए जा रहे तो कोई गाड़ी के। आज दक्षिण रेल्वे ने भी एक फ़ाइल परिपत्रक के नाम पर जारी कर दी है, जो स्टेशन वाइज गाड़ियों के समय मे बदलाव के बारे मे है। वह फ़ाइल यहाँ पर जोड़ रहे है।
यात्रियों की तकलीफ यही है, की उन्हे अपनी यात्रा का नियोजन करने के लिए समयसारणी चाहिए। यदि रेल प्रशासन उसे छपवाने मे असमर्थ है या असमंजस मे है तो उसे रेल्वे की अधिकृत वेबसाइटों पर ही अपलोड कर सकती है। अलग अलग रेलवे के अलग अलग परिपत्रक देख कर यात्रा का नियोजन यात्री किस तरह कर सकते है? क्या रेल प्रशासन की रेल यात्रीओं के प्रति उदासीनता नहीं मालूम होती?