चलीए, एक और समयसारणी परिपत्रक के जरिए आप तक पहुंचा रहे है। आज प म रेल WCR ने अपने क्षेत्र की समयसारणी जो 01 अक्तूबर 2021 से लागू हो जाएगी जारी कर दी है। संक्षेप मे कहे तो 6 जोड़ी नई गाडियाँ, 5 WCR होकर गुजरने वाली नई गाडियाँ, 1 नई हमसफ़र, 6 जोड़ी गाड़ियोंके गंतव्य मे विस्तार, 3 जोड़ी सवारी गाडियाँ मेल/एक्स्प्रेस मे बदल गई और 12 जोड़ी सवारी गाडियाँ मेमू रैक द्वारा संचलित होगी। इसके अलावा गाड़ियोंका परिचालन समय 430 जगहों पर बदल गया है।
देखते जाइए परिपत्रक के जारी ही समयसारणी मिल पाएगी इस बार, ऐसा लग रहा है.