चक्रवात गुलाब दिनांक 26 सितम्बर को दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आन्ध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भिड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते पूर्व तटीय रेलवे ने अपनी 28 गाड़ियोंको 26/27 सितम्बर को नही चलाने का निर्णय लिया है। साथ ही कुछ गाड़ियोंको मार्ग परिवर्तन कर चलाना, कुछ को बीच मे “शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट” करना या परिचालन समय को नियंत्रित कर चलाने के प्रयत्न किए जाने वाले है। इस सिलसिले में आगे हालातों को देखते हुए, और भी परिपत्रक रेल प्रशासन जारी कर सकती है।
यात्रीगण कृपया निम्नलिखित परिपत्रक को ध्यान में रखते हुए अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।


