01427 पुणे जसीडीह साप्ताहिक विशेष दिनांक 01 अक्तूबर से प्रत्येक शुक्रवार को और 01428 जसीडीह पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 03 अक्तूबर से प्रत्येक रविवार को चलना शुरू करेगी।
इस गाड़ी के चलने से पुणे से गया, जसीडीह तक सीधी कनेक्टिविटी फिर से स्थापित हो रही है। वैसे कोल्हापुर धनबाद दीक्षाभूमि गाड़ी के चलते पुणे गया पुणे जुड़ा हुवा था, जो अब शून्याधारित समयसारणी में कुछ अलग ही होनेवाली है और जसीडीह तो पहली बार पुणे से जुड़ेगा।
कुल मिलाकर यह काफी उपयुक्त गाड़ी रहनेवाली है। आशा करते है, इसके साप्ताहिक फेरे आगे बढ़ सकते है।
