Uncategorised

बताइए, रेल मन्त्री घोषणा करें फिर भी कार्रवाई न हो?

भाई सूरत, खुश तो बहुत हुए होंगे आप? मगर थोड़ा इन्तजार और कर लीजिए। माननीय मन्त्रीजी ने घोषणा कर दी, परिपत्रक भी निकाल दिया मगर रेल विभाग ने तो न कोई घोषणा करी, न ही परिपत्रक निकाला और न ही कोई कार्रवाई करी।

अचम्भे में मत रहिए, सारा वाकया समझाते है। दरअसल 02284/83 हज़रत निजामुद्दीन एर्नाकुलम हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक दुरान्तो का सुरत में ठहराव को लेकर यह वाकया हुवा है। रेल राज्य मन्त्री दर्शना जरदोष ने इस गाड़ी के सुरत में ठहराव की घोषणा की और अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक परिपत्रक भी जारी कर दिया। हालाँकि परिपत्रक में लागू होने की तारीख पर जगह खाली छूटी हुई थी और ट्वीट के टेक्स्ट में दिनांक 26 सितम्बर से 02284 और दिनांक 30 सितम्बर से 02283 दुरान्तो विशेष सुरत स्टेशन पर ठहराव लेगी यह लिखा हुवा था, ठहराव के क्या समय रहेंगे यह भी दर्शाया गया था।

स्टापेजेस के बारे में किया गया 22 सितम्बर का ट्वीट

मगर हाय! 02284 दिनांक 25/9 को हजरत निजामुद्दीन से चली, सुरत में रुकी ही नही, न ही किसी यात्री को इस मे यात्रा करने का मौका मिला। क्योंकि रेल विभाग ने इसके वाणिज्यिक ठहराव की घोषणा की ही नही थी। यही स्थिति 02283 एर्नाकुलम हज़रत निजामुद्दीन दुरान्तो, जो दिनांक 27/9 को एर्नाकुलम से निकलने वाली है और दिनांक 30 सितम्बर को सुरत पोहोंचने वाली है। भारतीय रेल की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी पर अभी भी इस सुरत के स्टापेजेस के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है। यह तस्वीर आज दिनांक 27 के सुबह 8 बजे की है।

26 सितम्बर को सुरत पहुंचने वाली 02284 गाड़ी
अब 30 सितम्बर को सुरत पहुंचने वाली 02283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन दुरान्तो की स्थिति

दैनिक भास्कर के सुरत संस्करण दिनांक 27/9 में इस विषय पर विस्तृत खबर छपी है, उसकी तस्वीर भी हम यहाँपर दे रहे है।

दैनिक भास्कर सुरत दि 27/9 से साभार

अब आम यात्री भरोसा करें भी तो किस पर और कैसे? आखिर यही बात हो गयी की भाई, टिकट आपके हाथ मे होवे तो ही मान कर चलिए की सही है। “वादा और दावा” यकीन करना मुश्किल है।😊

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s