02944 इन्दौर दौंड विशेष, जो दिनांक 26 सितम्बर याने कल इन्दौर से चली थी, आज दिनांक 27 को दौंड पहुंचनेवाली थी, उसके दो यात्री कोच लोनावला स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। किसी यात्री के कुछ बड़े नुकसान की खबर नही है। विस्तृत विवरण का अभी इन्तजार है।





Photo courtesy : The Malwa Rail Fan Club