दक्षिण मध्य रेल SCR की 07260 भद्राचलम सिरपुर कागज़ नगर और 07271 सिरपुर कागज़ नगर काजीपेट अनारक्षित प्रतिदिन मेमू गाड़ियोंको सिरपुर कागज़ नगर से आगे चन्द्रपुर तक विस्तार दिया गया है। उक्त दोनों गाड़ियोंका परिचालन दिनांक 27 सितम्बर से चन्द्रपुर से शुरू हो गया है। किराया श्रेणी मेल/एक्सप्रेस के द्वितीय सामान्य की रहेगी।

