द म रेल ने अपने बदलावोंकी सूची तो जारी कर दी थी मगर कुछ गाड़ियोंके बदलाव अलगसे दिए जा रहे है। 6 जोड़ी गाड़ियाँ साधारण मेल/एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनाई जा रही है। जिसमे सिकन्दराबाद से हिसार के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक गाड़ी भी है। सहज है, की इनके गाड़ी क्रमांक भी बदल जाएंगे।

22 गाड़ियाँ सवारी याने PSPC से मेल/एक्सप्रेस में बदली जा रही है।

5 जोड़ी गाड़ियोंका मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है। इससे बीच के जंक्शन स्टेशन पर गाड़ियोंका दबाव कम होने में मद्त मिलेगी। साथ ही दक्षिण मध्य की फिलहाल चलनेवाली 872 गाड़ियोंमे से 674 गाड़ियोंकी गति बढाई गयी है।

6 गाड़ियोंके गन्तव्य स्टेशनोंमें बदलाव किए गए है, साथ ही इन गाड़ियोंके गाड़ी क्रमांक भी बदल जाएंगे।
