यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए, 01 अक्टूबर 2021 से भारतीय रेल की समयसारणी में गाड़ियोंके समयोंमे परिवर्तन किया गया है। यहाँपर उन बदलावोंकी एकीकृत सूची, जो की गाड़ियोंके क्रमांक अनुसार बनाई गई है, दे रहे है।
कुल 19145 बदलाव इस सूची में है। लेकिन उसका “डिकोड”हम बताते है। चूँकि यह बदलावोंकी सूची ट्रेन नम्बर वाइज, गाड़ी क्रमांक अनुसार होने के कारण यदि किसी गाड़ी के समयोंमे बदलाव हुवा है तो वह आपको एक ही जगह पर लगातार मिल जाएगा। आपको जो भी गाड़ी देखनी है, बस स्क्रॉल कीजिए और अपनी गाड़ी में जो भी बदलाव है दिख जायेंगे। यदि आपको अपना गाड़ी नम्बर नही मिला तो समझिए 01 अक्तूबर से इसमें कोई नया बदलाव नही किया गया है।