मध्य रेल CR ने अपनी 01067/68 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से फैजाबाद के बीच चलनेवाली द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी में आने वाले वर्ष की फरवरी से वातानुकूलित इकोनॉमी कोच की सुविधा यात्रिओंके लिए दिए जाने की घोषणा की है। गाड़ी की डिब्बा संरचना तब कुछ इस प्रकार की रहेंगी।
1 वातानुकूलित टू टियर, 1 वातानुकूलित 3 टियर इकोनॉमी, 5 वातानुकूलित 3 टियर, 10 शयनयान स्लिपर, 3 द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर
गौरतलब यह है, 2 शयनयान स्लिपर कोच की जगह 1 वातानुकूलित 3 टियर और 1 वातानुकूलित 3 टियर इकोनॉमी कोच बदले जा रहे है।
साथ ही, 01071/72 मुम्बई वाराणसी के बीच भोपाल, बिना, सागर होकर चलनेवाली कामायनी प्रतिदिन विशेष की भी डिब्बा संरचना बदलने वाली है। इस गाड़ी में भी वातानुकूलित इकोनॉमी कोच लगाया जाएगा। हालाँकि इसे कब लागू होना है, इसका उल्लेख इस परिपत्रक में नही है।
