मध्य रेल के एक प्रमुख मार्ग मुम्बई – चेन्नई का रेल दोहरीकरण, विद्युतीकरण का बहु-प्रतिक्षित काम अब लगभग अंतिम दौर में आ चुका है। सोलापुर मण्डल के भालवणी – भिगवन खण्ड पर 14 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक यह काम होना नियोजित है और इसके चलते कई यात्री गाड़ियोंको रद्द/मार्ग परिवर्तन या आंशिक रद्द किया जाना है। रेल विभाग ने इसके लिए सूचना जारी की है, आइए देखते है।
परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ
1) 01201 लोकमान्य तिलक टर्मिनस मदुरई साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 20 एवं 27 अक्तूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलनेवाली है, अपने नियोजित मार्ग के बजाय कोंकण रेलवे के रोहा, मंगलुरु जंक्शन, शोरानुर, पलक्कड़, ईरोड, तिरुचिरापल्ली होकर मदुरै पहुचेंगी।
2) 01202 मदुरै लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 22 अक्तूबर को मदुरई से चलने के बाद अपने नियोजित मार्ग की बजाय तिरुचिरापल्ली, ईरोड, पलक्कड़, शोरानुर, मंगालुरु जंक्शन, रोहा होते है लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुचेंगी।
3) 02882 भूबनेश्वर पुणे साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 19 एवं 26 अक्तूबर को भूबनेश्वर से चलनेवाली है, अपने नियोजित मार्ग के बजाय वाडी, सोलापूर के बाद दौंड होकर न जाते हुए सोलापूर – कुरडुवाड़ी – मिरज होकर पुणे पहुचेंगी।
4) 02881 पुणे भूबनेश्वर साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 21 को पुणे से चलनेवाली है, पुणे – दौंड सोलापूर इस मार्ग की बजाए पुणे – मिरज – कुरडुवाड़ी होकर सोलापूर पहुचेगी और आगे अपने नियोजित मार्ग से चलकर भूबनेश्वर पहुचेगी।
5) 06340 नागरकोइल छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सप्ताह मे 4 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, दिनांक 18 अक्तूबर से लेकर 26 अक्तूबर को नागरकोइल से नियोजित मार्ग डिंडिगल, नामाक्क्ल के बाद परावर्तित मार्ग, इरोड, पलक्कड, शोरानूर, मंगलुरु जंक्शन, मडगाव, रोहा, पनवेल, ठाणे होकर मुम्बई पहुचेगी।
6) 06339 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागरकोइल सप्ताह मे 4 दिन चलनेवाली विशेष गाड़ी, दिनांक 19 अक्तूबर से लेकर 27 अक्तूबर को से मुम्बई से निकलने के बाद ठाणे से परावर्तित मार्ग पर चलेगी। ठाणे से आगे यह गाड़ी पनवेल, रोहा, मडगाव, मंगालुरु जंक्शन, शोरानूर, पलक्कड, इरोड, नामाक्कल होते हुए डिंडिगल से आगे अपने नियोजित मार्ग पर आकर नागरकोइल पहुचेगी।
7) 06352 नागरकोइल छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई द्विसप्ताहीक विशेष गाड़ी, दिनांक 21 अक्तूबर एवं 24 अक्तूबर को नागरकोइल से नियोजित मार्ग से तिरुचिरापल्ली के बाद परावर्तित मार्ग, इरोड, पलक्कड, शोरानूर, मंगलुरु जंक्शन, मडगाव, रोहा, पनवेल, ठाणे होकर मुम्बई पहुचेगी।
8) 06351 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई नागरकोइल द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी, दिनांक 18 अक्तूबर एवं 25 अक्तूबर को से मुम्बई से निकलने के बाद ठाणे से तिरुचिरापल्ली के बीच परावर्तित मार्ग पर चलेगी। ठाणे से आगे यह गाड़ी पनवेल, रोहा, मडगाव, मंगालुरु जंक्शन, शोरानूर, पलक्कड, इरोड होते हुए तिरुचिरापल्ली से आगे अपने नियोजित मार्ग पर आकर नागरकोइल पहुचेगी।
9) 08520 लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशाखापट्टनम प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 से 28 अक्तूबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने के बाद अपने नियोजित मार्ग पुणे, सोलापूर होते हुए सिकन्दराबाद के बजाय परावर्तित मार्ग ईगतपुरी, मनमाड, नांदेड, निजामाबाद होते हुए सिकंदराबाद पहुचेगी और आगे अपने नियोजित मार्ग से चलते हुए विशाखापट्टनम पहुचेगी।
10) 08519 विशाखापट्टनम लोकमान्य तिलक टर्मिनस प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 से 26 अक्तूबर तक भूबनेश्वर से निकलने के बाद, सिकंदराबाद के आगे परावर्तित मार्ग निजामाबाद, नांदेड, मनमाड, ईगतपुरी, होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुचेगी।
11) 01017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस कराईकल साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 16 और 23 अक्तूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलनेवाली है, पुणे से विल्लुपुरम के बीच परावर्तित मार्ग पुणे, मिरज, हुब्बाल्ली, यशवंतपुर, जोलारपेट्टै, काटपड़ी, वेल्लोर, विल्लुपुरम होकर कराईकल पहुचेगी।
12) 01018 कराईकल लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष जो दिनांक 18 एवं 25 अक्तूबर को कराईकल से चलनेवाली है, विल्लुपुरम से पुणे के बीच परावर्तित मार्ग विल्लुपुरम, वेल्लोर, कटपाड़ी, जोलरपेट्टै, यशवंतपुर, हुब्बाल्ली, पुणे पहुचेगी और पुणे से आगे नियोजित मार्ग पर चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुचेगी।
13) 07221 काकीनाड़ा पोर्ट लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक विशेष जो दिनांक 16 एवं 23 अक्तूबर को काकीनाड़ा पोर्ट से निकलने के बाद, सोलापूर से आगे, सोलापूर पुणे के बीच परावर्तित मार्ग सोलापूर, कुरडुवाड़ी, मिरज, पुणे होकर चलेगी। पुणे से आगे नियोजित मार्ग से चलते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस को पहुचेगी।
14) 07222 लोकमान्य तिलक टर्मिनस काकीनाड़ा पोर्ट द्विसाप्ताहिक विशेष जो दिनांक 17 एवं 24 अक्तूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से निकलेगी, पुणे से सोलापूर के बीच परावर्तित मार्ग पुणे, मिरज, कुरडुवाड़ी होकर सोलापूर आएगी और आगे अपने नियोजित मार्ग से चलकर काकीनाड़ा पोर्ट पहुचेगी।
रद्द की गई गाडियाँ
1: 01139 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई गडग प्रतिदिन विशेष दिनांक 14 से 27 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
2: 01140 गडग छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई प्रतिदिन विशेष दिनांक 15 से 28 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
3: 02116 सोलापूर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सिद्धेश्वर प्रतिदिन विशेष दिनांक 17 से 27 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
4: 02115 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सोलापूर सिद्धेश्वर प्रतिदिन विशेष दिनांक 18 से 28 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
5: 02207 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई लातूर सप्ताह मे 4 दिन चलनेवाली विशेष दिनांक 18 से 26 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
6: 02208 लातूर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई सप्ताह मे 4 दिन चलनेवाली विशेष दिनांक 19 से 27 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
7: 02043 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई बीदर त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 20 से 23 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
8: 02044 बीदर छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 21 से 24 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
9: 07614 हुजूर साहेब नांदेड पनवेल प्रतिदिन विशेष दिनांक 14 से 27 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
10: 07613 पनवेल हुजूर साहेब नांदेड प्रतिदिन विशेष दिनांक 15 से 28 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
11: 07014 हैदराबाद हड़पसर त्रि साप्ताहिक विशेष दिनांक 18 से 28 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
12 07013 हड़पसर हैदराबाद त्रि साप्ताहिक विशेष दिनांक 19 से 29 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
13:01157/58 पुणे सोलापूर पुणे हुतात्मा प्रतिदिन विशेष दिनांक 28 अक्तूबर तक रद्द की गई है।
14: 06237 मैसूरु साइनगर शिर्डी साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 18 एवं 25 अक्तूबर को मैसूरु से चलनेवाली है, रद्द की गई है।
15: 06238 साइनगर शिर्डी मैसूरु साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 19 एवं 26 अक्तूबर को साइनगर शिर्डी से चलनेवाली है, रद्द की गई है।
शॉर्ट टर्मिनेट की जानेवाली गाडियाँ
1: 01302 क्रांतिविर सांगोली रायण्णा बेंगालुरु छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई उद्यान प्रतिदिन विशेष, जो दिनांक 17 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक बेंगालुरुसे निकलने वाली है, केवल सोलापूर तक ही चलेगी, आगे मुम्बई तक नहीं जाएगी।
2: 01301 छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई क्रांतिविर सांगोली रायण्णा बेंगालुरु उद्यान प्रतिदिन विशेष, जो दिनांक 18 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक मुम्बई से निकलने वाली है, मुम्बई की जगह सोलापूर से चलना शुरू करेगी। यह गाड़ी मुम्बई से सोलापूर तक रद्द रहेगी।
इन गाड़ियोंके अलावा सोलापूर – दौंड मार्ग से चलनेवाली निम्नलिखित गाडियाँ भी निर्देशित अवधीमे परावर्तित की जाएगी। यात्रीओं से निवेदन है, आपकी यात्रा सोलापूर – दौंड रेल मार्ग उक्त अवधि मे होनी है तो कृपया रेल्वे की हेल्पलाइन 139, वेबसाईट http://www.enquiry.indianrail.gov.in/ntes पर संपर्क कर अपनी रेल यात्रा का नियोजन करे।
1: 06229/30 मैसूरु बनारस द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी
2: 09054/53 चेन्नई अहमदाबाद चेन्नई साप्ताहिक विशेष
3: 09220/19 चेन्नई अहमदाबाद चेन्नई हमसफ़र साप्ताहिक विशेष
4: 06502/01 यशवंतपुर अहमदाबाद यशवंतपुर साप्ताहिक विशेष
5: 02755/56 राजकोट सिकंदराबाद राजकोट त्रि साप्ताहिक विशेष
6: 07204/03 काकीनाड़ा पोर्ट भावनगर काकीनाड़ा पोर्ट साप्ताहिक विशेष
7: 09016/15 इन्दौर लिंगमपल्ली इन्दौर साप्ताहिक हमसफ़र विशेष
8: 09120/19 केवड़िया चेन्नई केवड़िया साप्ताहिक विशेष
उपरोक्त परिपत्रक में गाड़ियोंकी घोषित सभी तिथियां JCO याने जर्नी कमिनसिंग ऑन, शुरुवाती स्टेशन से गाड़ी शुरू होने के तिथि समझे।