दक्षिण रेलवे के गुडूर से चेन्नई सेंट्रल और विल्लुपुरम से चेन्नई सेंट्रल के बीच रेल अनुरक्षण हेतु रेल ब्लॉक के लिए अनुमति प्रदान की गई है। इस रेल ब्लॉक के चलते निम्नलिखित गाड़ियाँ बाधित रहेंगी।
आंशिक रद्द की गई गाड़ियाँ
● 02711 विजयवाड़ा डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल पिनाकिनी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 19 एवं 26 अक्तूबर को केवल विजयवाडा से गुडूर तक ही चलेगी। गुडूर और चेन्नई की बीच रद्द रहेगी।
● 02712 डॉ एम जी आर चेन्नई सेंट्रल विजयवाड़ा पिनाकिनी सुपरफास्ट विशेष, दिनांक 19 एवं 26 अक्तूबर को गुडूर से ही विजयवाडा के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी चेंबई से गुडूर के बीच रद्द रहेगी।
● 02636 मदुरै चेन्नई एगमोर सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20 एवं 27 अक्तूबर को मदुरै से चलकर विल्लुपुरम में समाप्त की जाएगी। यह गाड़ी विल्लुपुरम से चेन्नई एगमोर के बीच रद्द रहेगी।
● 02605 चेन्नई एगमोर कराइकुडी सुपरफास्ट विशेष दिनांक 20 एवं 27 अक्तूबर को चेन्नई एगमोर और विल्लुपुरम के बीच रद्द रहेगी। यह गाड़ी उक्त दो तिथियोंको विल्लुपुरम से कराइकुडी के बीच ही चलाई जाएगी।
● 02606 कराइकुडी चेन्नई एगमोर सुपरफास्ट विशेष दिनांक 10 नवम्बर को चेंगलपट्टू में ही समाप्त कर दी जाएगी। यह गाड़ी चेंगलपट्टू से चेन्नई के बीच रद्द रहेगी।
● 02635 चेन्नई एग्मोर मदुरै सुपरफास्ट विशेष दिनांक 10 नवम्बर को चेन्नई एग्मोर से चेंगलपट्टू के बीच रद्द रहेगी और अपनी मदुरै की यात्रा चेंगलपट्टू से प्रारंभ करेगी।
परावर्तित समयसारणी नुसार चलनेवाली गाड़ियाँ
● 07229 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सिकन्दराबाद प्रतिदिन विशेष जिसका तिरुवनंतपुरम से चलने का समय सुबह 7:00 बजे का है, जी निम्नलिखित तिथियों को 3 घंटे देरी से याने सुबह 10:00 बजे चलेगी। यह तिथियाँ इस प्रकार है, अक्तूबर माह में, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 और नवम्बर में, 03, 06, 10 और 13 ऐसे कुल ग्यारह दिन यह गाड़ी देरीसे चलनेवाली है।
● 06526 के एस आर बेंगालूरु कन्याकुमारी प्रतिदिन विशेष जो बेंगालूरु से 20:10 को चलती है, दिनांक 3, 6, 10 और 13 नवम्बर को 60 मिनट की देरीसे याने रात 21:10 को बेंगालूरु से चलेगी।
परावर्तित मार्ग से चलनेवाली गाड़ियाँ
● 04071 पुड्डुचेरी नई दिल्ली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 20, 27 अक्तूबर एवम 10 नवम्बर को पुड्डुचेरी से परावर्तित मार्ग विल्लुपुरम, काटपाडी, अराकोणाम, पेरंबूर, कुरुक्कुपेटा होकर आगे जाएगी। इस यात्रा के दौरान यह गाड़ी चेन्नई एगमोर को नही जाएगी और इसके ऐवज में गाड़ी पेरंबूर में ठहराव लेगी।