मुम्बई चेन्नई के बीच प्रतिदिन चलनेवाली चेन्नई एक्सप्रेस फिर से यात्रिओंकी सेवा में बदले हुए समयसारणी में गाड़ी क्रमांक 01459 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एम जी आर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट प्रतिदिन विशेष दिनांक 01 नवम्बर से मुम्बई से और 01460 एम जी आर चेन्नई सेंट्रल मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट प्रतिदिन विशेष दिनांक 02 नवम्बर से चेन्नई सेंट्रल से बहाल होने जा रही है।
इसके साथ ही लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चेन्नई के बीच चलनेवाली साप्ताहिक विशेष के परिचालन की घोषणा हो गयी है। 01479 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एम जी आर चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 01 नवम्बर से प्रत्येक सोमवार को चलेगी और वापसीमे 01480 एम जी आर चेन्नई सेंट्रल लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 02 नवम्बर से प्रत्येक मंगलवार को चलना शुरू करेगी। चूँकि यह दोनोंही गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षित होने से केवल कन्फर्म आरक्षण धारक यात्री ही इनमें यात्रा कर पाएंगे। उपरोक्त दिनों गाड़ियोंके आरक्षण दिनांक 14 अक्तूबर से शुरू कर दिए जाएंगे।

गाड़ी क्रमांक 01459/60 मुम्बई चेन्नई मुम्बई सुपरफास्ट विशेष की समयसारणी (कृपया परिपत्रक में लिखे गाड़ी क्रमांक 01159/60 की जगह 01459/60 ही पढ़े)


गाड़ी क्रमांक 01479/80 लोकमान्य तिलक टर्मिनस चेन्नई लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष की समयसारणी (कृपया परिपत्रक में लिखे गाड़ी क्रमांक 01073/74 की जगह 01479/80 ही पढ़े)


दक्षिण रेलवे SR ने अपनी निम्नलिखित 11 जोड़ी गाड़ियोंका परिचालन अवधि जनवरी 2022 के अंत तक बढ़ दिया है।

