Uncategorised

07605/06 तिरुपति अकोला तिरुपति साप्ताहिक विशेष का भुसावल तक विस्तार कीया जाए, यात्रिओंकी माँग।

द म रेल SCR ने तिरुपति अकोला के बीच 5 फेरो के लिए एक विशेष चलाने की घोषणा की है। 07605 यह गाड़ी दिनांक 15 अक्तूबर से 12 नवम्बर तक, प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12:30 को तिरुपति से रवाना होगी और अगले दिन, शनिवार को दोपहर 12:15 को अकोला पहुंचेगी। वापसीमे 07606 विशेष अकोला से दिनांक 17 अक्तूबर से प्रत्येक रविवार अकोला से सुबह 8:20 को चलेगी और अगले दिन सुबह 6:25 को तिरूपति पहुँचा देगी। उपरोक्त विशेष गाड़ियाँ पूर्णतयः आरक्षण विशेष रहेंगी।

एक विशेष बात, उपरोक्त विशेष अकोला में शनिवार को दोपहर 12:25 पर पहुंचने के बाद, दूसरे दिन याने रविवार को सुबह 8:20 को तिरूपति के लिए रवाना की जाएगी। मतलब इसका लाय ओवर याने खाली रहने का समय लगभग 20 घंटे का रहेगा। अकोला, बुलढाणा, जलगांव के माननीय सांसद यदि चाहे तो शेगांव, नांदुरा, मलकापुर और भुसावल तक यह गाड़ी बड़ी आसानी से लाई जा सकती है।

भुसावल जंक्शन पर गाड़ी के रखरखाव की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सकती है। अकोला – भुसावल अंतर मात्र 140 किलोमीटर का है और उक्त गाड़ी को अकोला से भुसावल की दिशामे आगे बढाने के लिए रेलवे प्रशासन को किसी भी शंटिंग या लोको रिवर्सल की जरूरत भी नही है। अकोला – भुसावल के बीच रेल प्रशासन को इस गाड़ी को भुसावल लाने में, शायद ही कोई तकनीकी समस्या होगी

तिरुपति अकोला गाड़ी भुसावल लायी जाती है, तो अकोला से भुसावल तक तिरूपति के लिए सम्पर्क कराने वाली यह पहली गाड़ी रहेगी। जलगांव, बुलढाणा और अकोला जिले के यात्री निश्चित ही इस गाड़ी का भुसावल तक कराए जाने का स्वागत करेंगे ऐसा विचार कई यात्रिओंने प्रकट किया।

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s