संक्रमण पुर्व काल मे 22161/62 क्रमांक से चलनेवाली दमोह भोपाल दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस आज दिनांक 16 से भोपाल से और दिनांक 17 अक्तूबर दमोह से यात्री सेवा में प्रतिदिन बहाल की जा रही है।
उपरोक्त गाड़ी विशेष श्रेणी में 01161/01162 क्रमांक से चलाई जायेगी। क्षेत्र के यात्री इस गाड़ी के नही चलने से काफी परेशान थे और लगातार माँग करते रहे थे। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रल्हादसिंह पटेल आज शाम भोपाल से इसका शुभ पुनरारम्भ करने जा रहे है।
