दक्षिण पश्चिम रेलवे SWR से अच्छी खबर है, नई द्विसाप्ताहिक गाड़ी जो यशवंतपुर – चंडीगढ़ के बीच शुरू होने जा रही है।
06239 यशवंतपुर चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक विशेष दिनांक 03 नवम्बर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चलेगी और वापसीमे 06240 चंडीगढ़ यशवंतपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 06 नवम्बर से मंगलवार एवं शनिवार को चलना शुरू कर देगी।
डिब्बा संरचना : 1 वातानुकूल प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूल टू टियर, 4 वातानुकूल थ्री टियर, 7 शयनयान स्लिपर, 4 द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर, 1 पैंट्री कार, 3 लगेज वैन
समयसारणी निम्नलिखित रहेगी।
