पश्चिम रेल्वे ने कल दिनांक 19 अक्तूबर को परिपत्रक निकाल यह जाहीर किया है 8 जोड़ी और 2 एकल, इंटरसीटी यात्री गाड़ियों मे 4 से 5 द्वितीय श्रेणी कोचेस अनारक्षित यात्रिओंके लिए खोले जाएंगे। यह व्यवस्था दिनांक 25 अक्तूबर से लागू हो जाएगी। पश्चिम रेल्वे प्रशासन ने 25 अक्तूबर से आगे निर्देशित गाड़ियोंके निर्देशित डिब्बों में, द्वितीय श्रेणी के 2S आरक्षण जारी नहीं करने की सूचना संबंधित अधिकारियोंको दे दी है और इस तरह का नियोजन रेल्वे आरक्षण प्रणाली मे भी किया जायगा। साथ ही संबंधित मण्डलों के वाणिज्य अधिकारियों को भी इस संबंध मे यात्रीयोंकी सहायता करने के सूचना दी गई है। आइए पहले देख लेते है कौनसी गाड़ियों मे अनारक्षित सुविधा शुरू होने जा रही है।
1: 09011/12 मुम्बई सेंट्रल अहमदाबाद मुम्बई सेंट्रल गुजरात प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
2: 02935/36 बांद्रा टर्मिनस सूरत बांद्रा टर्मिनस प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 4 द्वितीय श्रेणी और 1 एसएलआर
3: 09135/36 वलसाड अहमदाबाद वलसाड गुजरात क्विन प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
4: 09138/37 वडोदरा डहानु रोड वडोदरा प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
5: 09129/30 वलसाड वडोदरा वलसाड इंटेरसीटी प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी
6: 09519/20 भावनगर टर्मिनस ओखा भावनगर टर्मिनस प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
7: 09339* दाहोद भोपाल प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
8: 09323* डॉ आंबेडकर नगर महू भोपाल प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
9: 02959/60 वडोदरा जामनगर वडोदरा इंटेरसीटी प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 5 द्वितीय श्रेणी
10: 09419/20 अहमदाबाद सोमनाथ अहमदाबाद इंटरसीटी प्रतिदिन विशेष गाड़ी के 4 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर
- यात्रीगण से निवेदन है, 09340 भोपाल दाहोद प्रतिदिन विशेष एवं 09324 भोपाल डॉ आंबेडकर नगर महू प्रतिदिन विशेष यह दोनोंही गाडियाँ पश्चिम मध्य रेल्वे के भोपाल स्टेशन से चलने वाली होने के कारण उक्त गाड़ियोंमे अनारक्षित यात्रा शुरू करने का निर्णय प म रे रेल विभाग के अधिकार क्षेत्र मे आता है। यदि प म रे इस विषय मे कोई सूचना जारी करता है तो उसे अलग से प्रकाशित किया जायगा फिलहाल दिनांक 25 अक्तूबर से भी इन गाड़ियोंमे अनरक्षित यात्रा की अनुमति नहीं है।

उपरोक्त सभी गाड़ियोंमे अनारक्षित यात्रा के लिए द्वितीय श्रेणी मेल/एक्सप्रेस के किराये लागू रहेंगे। इसके बावजूद यदि गाड़ी सुपरफास्ट श्रेणी की है तो नियमानुसार अतिरिक्त किराए भी देय रहेंगे।