12907/08 बान्द्रा टर्मिनस से हज़रत निजामुद्दीन के बीच द्विसाप्ताहिक चलनेवाली महाराष्ट्र सम्पर्क क्रांति को पश्चिम रेलवे फेस्टिवल स्पेशल की श्रेणी में, सीमित फेरोंके लिए फिरसे शुरू करने जा रही है। गाड़ी 09189/90 इस क्रमांक से शुरू होगी।
09189 बान्द्रा टर्मिनस हज़रत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक वातानुकूल विशेष दिनांक 27 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी और वापसीमे 09190 हज़रत निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक वातानुकूल विशेष दिनांक 28 अक्तूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को चलना शुरू करेगी। समयसारणी में भारी बदलाव भी हुवा है, आइए देखते है,


अब नए अवतार की बात कर लेते है, चूँकि परिपत्रक यह बात उधृत की गई है की यह गाड़ी महाराष्ट्र सम्पर्क क्रांति है और इसे बान्द्रा निजामुद्दीन बान्द्रा साप्ताहिक युवा एक्सप्रेस (पुराना गाड़ी क्रमांक 12247/48 एवं नया गाड़ी क्रमांक 09047/48) के रैक से संचालित किया जा रहा है, तो सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्रिओंकी द्वितीय श्रेणी और स्लिपर क्लास की सस्ते यात्रा की सुविधा तो गयी। युवा एक्सप्रेस की सारी डिब्बा संरचना वातानुकूल कोच की है और अब सम्पर्क क्रांति उसी संरचना के साथ चलेगी।
अब आम यात्री इसे अपनी रेल यात्रा की उन्नति समझे या जेब कटाई यह उसकी सोच पर निर्भर करता है।