विजयपुरा से मंगालुरु जंक्शन और विजयपुरा से हुब्बाली के बीच यह दो प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियाँ 01 नवम्बर से शुरू करने का परिपत्र आया है।
1: 01789 विजयपुरा मंगालुरु जंक्शन विशेष दिनांक 01 नवम्बर से प्रतिदिन चलना शुरू करेगी। वापसीमे 01790 मंगालुरु जंक्शन विजयपुरा विशेष दिनांक 02 नवम्बर से प्रतिदिन चला करेंगी। उक्त गाड़ीमे 5 द्वितीय श्रेणी, 6 स्लिपर, 1 वातानुकूलित थ्री टियर और 2 एसएलआर कोच रहेंगे। समयसारणी निम्नलिखित रहेगी।


2: 01791 हुब्बाली विजयपुरा अनारक्षित प्रतिदिन विशेष दिनांक 01 नवम्बर से और 01792 विजयपुरा हुब्बाली अनारक्षित प्रतिदिन विशेष दिनांक 03 नवम्बर से चलना शुरू करेगी। यह गाड़ी भी विजयपुरा मंगालुरु विशेष के रैक से ही चलने वाली है, सिर्फ अनारक्षित होने की वजह से इसका वातानुकूलित थ्री टियर कोच यात्रा के दौरान बन्द किया हुवा रहेगा। दोनोंही विशेष गाड़ियोंमे मेल/एक्सप्रेस की किराया तालिका लागू रहेगी।

