वास्को जसीडीह के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी घोषित की गई है। हालांकि यह गाड़ी नियमित रूप से चलाने की बात तय है, मगर फिलहाल इसे केवल 13 फेरोंके लिए चलाया जाएगा।
06397 वास्को जसीडीह साप्ताहिक विशेष दिनांक 05 नवम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को वास्को से सुबह 5:15 को निकलेगी और रविवार को सुबह 7:00 बजे जसीडीह को पहुंचा देगी। वापसीमे 06398 जसीडीह वास्को साप्ताहिक विशेष दिनांक 08 नवम्बर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 13:10 को अपनी यात्रा शुरू करेगी और बुधवार को दोपहर 14:40 को वास्को पहुंच जाएगी।
गाड़ीमे 1 वातानुकूलित 2 टियर, 2 वातानुकूलित 3 टियर, 11 स्लिपर, 5 द्वितीय श्रेणी और 2 एसएलआर कोच रहेंगे। गाड़ी MSPC मेल/एक्सप्रेस पूर्णतयः आरक्षित आसन व्यवस्था से चलाई जाएगी। समयसारणी निम्नलिखित है।
