भुसावल से जलगाँव के बीच तीसरी और चौथी लाइन का प्रोजेक्ट पहले ही घोषित है और उसमे से तीसरी लाइन पूरी हो कर उसे सुरक्षा आयुक्त से परिचालन की अनुमति भी मिल चुकी है।मालगाडीयाँ चल भी रही है मगर फिलहाल कोई यात्री गाड़ी तीसरी लाइनपर नही चली है।
तीसरी लाइनपर यात्री गाड़ी न चलने की क्या वजह है यह तो मण्डल प्रशासन ही बता सकता है, मगर शायद भुसावल प्लेटफार्म की कोई दिक्कत हो सकती है। जहाँतक चौथी लाइन का सवाल है जलगाँव से भादली में रेल ओवर रेल ब्रिज का ही काम शेष बचा है और भादली से भुसावल के बीच दो रोड ओवर रेल ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। उसके पूर्णत्व के बाद ही रेल बिछाने का कार्य शुरू हो सकता है।
इसी बीच जलगाँव स्टेशन पर छठवाँ प्लेटफार्म साकार होने जा रहा है। यह इस तीसरी/चौथी लाइन के प्रोजेक्ट का बड़ा ही महत्वपूर्ण काम है। पश्चिम रेलवे सूरत की ओरसे भुसावल आनेवाली सभी गाड़ियाँ मुम्बई – भुसावल लाइन को बिना क्रॉस किए सीधे भुसावल आ सकती है। भुसावल – सूरत लाइन की भुसावल – मुम्बई लाइन से जो क्रॉसिंग जलगाँव में होती थी उसे टालने के लिए ही यह प्रोजेक्ट का प्रमुख हेतु है। यह क्रॉसिंग अब रेल ओवर रेल ब्रिज के जरिए भादली – जलगाँव के बीच में ही हो जाएगी। यूँ समझिए की इससे जलगाँव स्टेशन जंक्शन रहते हुए भी जंक्शन नही रहेगा, क्योंकि तीसरी/चौथी लाइन के चलते पश्चिम रेलवे भुसावल जंक्शन से सिधा ही जुड़ जाएगा।
आपके लिए कुछ तस्वीरें जलगाँव स्टेशन की लेकर आए है। इन तसवीरोंमें आपको छठवें प्लेटफार्म बनने की तैयारी दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों के लिए हम सय्यद मुश्ताक अली @mushtaq_ayyub के आभारी है।

