भारतीय रेल के कई क्षेत्रीय रेलवे ने अपने अपने क्षेत्रोंकी गाड़ियोंमे अनारक्षित टिकट एवं यात्रा शुरू कर दी है। इसमें दक्षिण रेलवे का भी नाम जुड़ने जा रहा है। दक्षिण रेलवे में अनारक्षित यात्रा दिनांक 01 नवम्बर से शुरू हो जाएगी। हालाँकि 2 जोड़ी गाड़ियाँ, 06321/22 नागरकोईल कोयम्बटूर नागरकोईल विशेष और 06324/23 मंगालुरु सिटी कोयम्बटूर मंगालुरु सिटी विशेष गाड़ियोंमे यह व्यवस्था दिनांक 10 नवम्बर से लागू होगी। आइए 14 जोड़ी गाड़ियोंका विस्तृत परिपत्रक है, देखते है।