मध्य रेलवे के भुसावल मण्डलमे, मुम्बई – नागपुर मार्ग के बड़नेरा स्टेशन पर रेलवे का तकनीकी कार्य दिनांक 28 और 29 अक्टूबर को चलने वाला है। इसके चलते 28 अक्टूबर की सुबह 8:00 से दिनांक 29 अक्टूबर की शाम 18:00 बजे तक मार्ग की कई गाड़ियाँ रद्द/परावर्तित की जाएगी। आइए सूची देख लेते है।
रद्द गाड़ियाँ –
1: 02111 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अमरावती सुपरफास्ट विशेष दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर को मुम्बई से नही चलेगी।
2: 02112अमरावती मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को अमरावती से नही चलेगी।
3: 02117 पुणे अमरावती वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष दिनांक 27 अक्टूबर को पुणे से नही चलेगी।
4: 02118 अमरावती पुणे वातानुकूलित साप्ताहिक विशेष दिनांक 28 अक्टूबर को अमरावती से नही चलेगी।
5: 02169 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागपुर सेवाग्राम सुपरफास्ट विशेष दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर को मुम्बई से नही चलेगी।
6: 02170 नागपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सेवाग्राम सुपरफास्ट विशेष दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को अमरावती से नही चलेगी।
7: 02189 मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस नागपुर दुरंतो सुपरफास्ट विशेष दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर को मुम्बई से नही चलेगी।
8: 02190 नागपुर मुम्बई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दुरंतो सुपरफास्ट विशेष दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को अमरावती से नही चलेगी।
9: 02113 पुणे नागपुर गरीब रथ वातानुकूलित त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 30 अक्टूबर को पुणे से नही चलेगी।
10: 02114 नागपुर पुणे गरीब रथ वातानुकूलित त्रिसाप्ताहिक विशेष दिनांक 29 अक्टूबर को नागपुर से नही चलेगी।
11: 02041 पुणे नागपुर त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 28 अक्टूबर को पुणे से नही चलेगी।
12: 02042 नागपुर पुणे त्रिसाप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष दिनांक 29 अक्टूबर को नागपुर से नही चलेगी।

परावर्तित और शार्ट टर्मिनेट गाड़ियाँ –
1: 01137 अहमदाबाद नागपुर प्रेरणा साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 27 अक्टूबर को अहमदाबाद से चलकर भुसावल आने के बाद अपने नियमित मार्ग अकोला,बडनेरा होकर नागपुर जाने के बजाए इटारसी होकर नागपुर जाएगी।
2: 01138 नागपुर अहमदाबाद प्रेरणा साप्ताहिक विशेष जो दिनांक 28 अक्टूबर को नागपुर से चलकर भुसावल तक अपने नियमित मार्ग बडनेरा, अकोला होकर भुसावल आने के बजाए इटारसी होकर भुसावल आएगी और भुसावल से आगे अहमदाबाद अपने नियमित मार्ग से आगे बढ़ेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट की जानेवाली गाड़ियाँ
1: 07641 काचेगुड़ा नरखेड विशेष गाड़ी दिनांक 28 और 29 अक्टूबर को अकोला में समाप्त कर दी जाएगी, अकोला से आगे नरखेड नही जाएगी।
2: 07642 नरखेड काचेगुड़ा विशेष गाड़ी दिनांक 29 और 30 अक्टूबर को अकोला से ही शुरू होकर आगे काचेगुड़ा जाएगी। नरखेड – अकोला के बीच रद्द रहेगी।
3: 02765 तिरुपति अमरावती सुपरफास्ट विशेष जो दिनांक 26 अक्टूबर को तिरुपति से चलेगी, अकोला तक ही चलाई जाएगी, आगे अमरावती नही जाएगी।
4: 02766 अमरावती तिरुपति सुपरफास्ट विशेष दिनांक 28 अक्टूबर को अकोला से ही चलेगी। अमरावती – अकोला खण्ड पर रद्द रहेगी।
5: 09125 सूरत अमरावती विशेष गाड़ी दिनांक 28 एवं 29 अक्टूबर को सूरत से चलकर भुसावल पहुंचने के बाद भुसावल में ही समाप्त कर दी जाएगी, आगे अमरावती नही जाएगी।
6: 09126 अमरावती सूरत विशेष गाड़ी दिनांक 29 एवं 30 को अमरावती की जगह भुसावल से ही सूरत के लिए रवाना होगी। यह गाड़ी अमरावती – भुसावल के बीच रद्द रहेगी।
