दक्षिण पश्चिम रेल SWR की दो जोड़ी साप्ताहिक गाडियाँ, मैसुरु हजरत निजामुद्दीन मैसुरु स्वर्ण जयंती और यशवंतपुर पंढ़रपुर यशवंतपुर जल्द ही पटरी पर या रही है।
पुरानी 12781/82 स्वर्ण जयंती एक्स्प्रेस नए गाड़ी क्रमांक 06215/16 से नए समयसारणी से चलेगी। 06215 मैसुरु से दिनांक 12 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को और 06216 हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 15 नवंबर से प्रत्येक सोमवार को चलना शुरू करेगी। 06215 मैसुरु हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती विशेष मे समय का ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है परंतु 06216 हजरत निजामुद्दीन मैसुरु स्वर्ण जयंती करीबन 45 मिनट स्पीड अप हुई है और समय सारणी मे काफी बदलाव है। आईए समयसारणी देखते है,

पुरानी 16245/46 यशवंतपुर पंढ़रपुर यशवंतपुर साप्ताहिक एक्स्प्रेस नए गाड़ी क्रमांक 06217/18 से साप्ताहिक रूप मे चलाई जाएगी। 06217 दिनांक 11 नवंबर से यशवंतपुर से प्रत्येक गुरुवार को निकलेगी और वापसीमे 06218 दिनांक 12 नवंबर से प्रत्येक शुक्रवार को पंढ़रपुर से निकलेगी।
