पुणे सोलापुर, सोलापुर वाड़ी, दौंड – मनमाड़ – निजामाबाद – मनमाड़ – पुणे, कुरडुवाडी – मिरज, पुणे – सातारा – कोल्हापुर, पुणे – दौंड, निजामाबाद – पंढरपुर यह 8 पेयर में 10 डिब्बों की डेमू शुरू होने जा रही है।
1: 01421 पुणे सोलापुर अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 15 नवम्बर से और 01422 सोलापुर पुणे अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 16 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।

2: 01381/82 सोलापुर वाड़ी सोलापुर अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 16 नवम्बर से, दोनोंही दिशाओं से चल पड़ेगी।


3: 01409 दौंड निजामाबाद अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 15 नवम्बर से और 01410 निजामाबाद पुणे अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलेगी।

4: 01545/46 कुरडुवाडी मिरज कुरडुवाडी अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 15 नवम्बर से, दोनोंही दिशाओं से चल पड़ेगी।


5: 01539 पुणे सातारा अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 15 नवम्बर से और 01540 सातारा पुणे अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलेगी।
6: 01541 सातारा कोल्हापुर अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 16 नवम्बर से और 01542 कोल्हापुर सातारा अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलेगी।

7: 01525 पुणे दौंड अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 15 नवम्बर से चलेगी।

8: 01413 निजामाबाद पंढरपुर अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 16 नवम्बर से और 01414 पंढरपुर निजामाबाद अनारक्षित प्रतिदिन डेमू दिनांक 17 नवम्बर से चलना शुरू करेगी।


उपरोक्त सभी गाड़ियोंमे राज्य शासन के संक्रमण कालीन नियमोंका पालन किया जाएगा। दोनों टिके लेकर 14 दिन पूर्ण हो चुके यात्री ही इन गाड़ियोंमे यात्रा कर सकते है। यात्रीगण ध्यान रहे, किराया श्रेणी मेल/एक्सप्रेस द्वितीय श्रेणी की रहेगी।