भारतीय रेल दिनांक 15 नवम्बर से अपनी विद्यमान यात्री गाड़ियोंका नियमितीकरण कर रही है। इसके लिए रेलवे सॉफ्टवेयर कम्पनी CRIS को हिदायतें दे दी गयी है। चूँकि यह सब काम रेलवे टिकिटिंग से जुड़ा होने से रेलवे की सम्पूर्ण PRS सिस्टम बन्द रखी जाएगी।
यह काम दिनांक 14 नवम्बर याने आज रात 23:30 से शुरू होकर कल याने 15 नवम्बर तक चलेगा और इसी तरह हर रोज 7 दिनोंतक याने दिनांक 20 की रात 23:30 से दिनांक 21 नवम्बर की सुबह 5:30 तक चलता रहेगा। इन 7 दिनोंके निर्देशित 6 घण्टोमे, PRS (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) सम्बंधित सभी कार्य मसलन टिकट आरक्षण, टिकट बुकिंग, टिकटोंका रद्दीकरण या अन्य बदलाव और पूछताछ पूर्णतयः बन्द रहेगी।
यज्ञपी अपडेटेशन के लिए चुना गया समय एकदम खाली अवधि वाला है, यात्री मांग बहुत कम रहती है, फिर भी रेल प्रशासन यात्रिओंसे निवेदन करती है, उपरोक्त बन्द समय का ध्यान रखते हुए यात्री अपने टिकट सम्बन्धी कार्य का नियोजन करें। रेलवे की हेल्पलाइन 139 यथावत शुरू रहेंगी।

