पश्चिम रेलवे के नागदा और खाचरोद को रेल मन्त्री अश्विनी वैष्णव से बड़ी सौगात मिली है। संक्रमण के पहले जो स्टोपेजेस चले आ रहे थे, शून्याधारित समयसारणी के तहत रेलवे बोर्ड की सूचनानुसार बन्द कर दिए गए थे। यात्रिओंकी मांग लिए क्षेत्र के सांसद काफी दिनोंसे प्रयासरत थे।
12951/52 मुम्बई सेंट्रल नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस को प्रयोगात्मक तौर पर दिनांक 18 नवम्बर से, मुम्बई और नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ियोंमे, नागदा स्टेशन पर छह महीने के लिए ठहराव दिया गया है।
22943/44 दौंड इन्दौर दौंड एक्सप्रेस को प्रयोगात्मक तौर पर दिनांक 18 नवम्बर से दोनोंही दिशाओं से चलने वाली गाड़ियोंमे, खाचरोद स्टेशन पर छह महीने के लिए ठहराव दिया गया है।

19039/40 बान्द्रा बरौनी बान्द्रा को प्रयोगात्मक तौर पर दिनांक 20 नवम्बर से विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर छह महीने के लिए, दिनांक 18 मई 2022 तक हॉल्ट दिया गया है।
19019/20 बान्द्रा देहरादून बान्द्रा को प्रयोगात्मक तौर पर दिनांक 20 नवम्बर से महिदपुर रोड स्टेशन पर छह महीने के लिए, दिनांक 18 मई 2022 तक हॉल्ट दिया गया है।

चूँकि यह ठहराव प्रयोगात्मक दृष्टिकोण रख, छह महीनोंके लिए दिए गए है, रेल मण्डल को इसका बारीकी से अभ्यास करने के आदेश दिए गए है। यात्रिओंकी समुचित संख्या यदि कायम रहती है तो ही इन स्टोपेजेस को आगे कायम किया जाएगा। आशा है, यात्रीगण इन ठहरावोंका लाभ लेंगे।