07037 विशेष गाड़ी हैदराबाद से दिनांक 20 नवम्बर, शनिवार को 23:50 को चलेगी और दिनांक 22 को दोपहर 14:35 को बीकानेर पहुचेंगी। वापसीमे 07038 विशेष गाड़ी बीकानेर से दिनांक 23 नवम्बर को, मंगलवार शाम 19:35 को निकल दिनांक 25 नवम्बर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे हैदराबाद पहुचेंगी। यात्रीगण ध्यान दे, यह केवल एकल यात्रा ही है, लेकिन आशा करने में हर्ज नही की आगे इस मार्ग से नियमित गाड़ी चलने का रास्ता खुल गया है।

